Thursday , December 26 2024
Home / MainSlide / Philips ने लॉन्च किए 55 घंटे चलने वाले ईयरबड्स और हेडफोन, तगड़े हैं फीचर्स;

Philips ने लॉन्च किए 55 घंटे चलने वाले ईयरबड्स और हेडफोन, तगड़े हैं फीचर्स;

Philips ने भारत में अपने ऑडियो लाइनअप का विस्तार किया है। कंपनी नए ईयरबड्स और तगड़ी ऑडियो क्वालिटी वाले हेडफोन लेकर आई है। फिलिप्स ने ट्रू वायरलेस स्टीरियो ईयरफोन, हेडफोन लॉन्च किए हैं। इन्हें कंफर्ट के लिहाज से डिजाइन किया गया है।

Philips TAT1108

Philips TAT1108 को भारत में 3,599 रुपये की कीमत में लॉन्च किया गया है। इन्हें फ्लिपकार्ट और अमेजन से खरीदा जा सकता है। लेटेस्ट बड्स कंपनी की ऑफिशियल साइट पर भी बिक्री के लिए मौजूद हैं। इनमें 6mm डायनैमिक ड्राइवर्स और एआई पावर्ड माइक्रोफोन दिए गए हैं। पानी के छींटों से सेफ रखने के लिए इन्हें IPX4 रेटिंग भी मिली हुई है। ब्लैक, व्हाइट और ब्लू कलर में मौजूद बड्स सिंगल चार्ज में 15 घंटे चल सकते हैं।

Philips TAT1179

ईयरबड्स का दूसरा मॉडल 3,099 रुपये में 45 घंटे की बैटरी लाइफ के साथ लॉन्च हुए हैं। इनमें ENC सपोर्ट और 10mm के ड्राइवर्स दिए गए हैं। इन्हें भी IPX4 वाटर रेजिस्टेंस रेटिंग मिली हुई है। इन्हें Deep Black, Bright White, Red Mahogany और Beluga Summer कलर में खरीदा जा सकता है।

Philips TAT1169

TAT1169 मॉडल 2,399 रुपये में लॉन्च हुआ है। इसमें 55 घंटे चलने वाली बैटरी दी गई है। इनमें अच्छी ऑडियो क्वालिटी के लिए 12mm ड्राइवर, क्लियर वॉयस कॉल के लिए AI पावर्ड ENC और IPX4 वाटर रेसिस्टेंस रेटिंग है। TAT1169 फास्ट चार्जिंग और 60ms तक के लो लेंटेसी मोड को सपोर्ट करते हैं। ये डीप ब्लैक, सन आयरन और रियल टील शैंपेन कलर में बिक्री के लिए उपलब्ध हैं।

Philips TAH4209 हेडफोन

फिलिप्स ने TAH4209 वायरलेस हेडफोन भी इंडिया में लॉन्च किए हैं। इनकी कीमत 4,999 रुपये है। हेडफोन 32mm neodymium ड्राइवर्स के साथ आते हैं। इनमें 55 घंटे का लॉन्ग लास्टिंग बैकअप देने वाली बैटरी दी गई है। इनमें मल्टीप्वॉइंट शेयरिंग फीचर भी मिल रहा है, जो एक साथ कितने भी डिवाइस के कनेक्ट करने की सुविधा देता है। यह 15 मिनट की क्विक चार्जिंग में 2 घंटे चल सकते हैं।इन्हें पिंक, ब्लैक, ब्लू और व्हाइट कलर में खरीदा जा सकता है। फिलिप्स के यह सभी प्रोडक्ट खरीदारी के लिए अमेजन, फ्लिपकार्ट और कंपनी की ऑफिशियल साइट पर मौजूद हैं। इन्हें कंपनी के ऑथराइज्ड रिटेल स्टोर से भी खरीदा जा सकता है।