Thursday , November 14 2024
Home / ब्रेकिंग न्यूज /  आणंद में बड़ा हादसा, बुलेट ट्रेन प्रोजक्ट की साइट पर गिरे कंक्रीट ब्लॉक

 आणंद में बड़ा हादसा, बुलेट ट्रेन प्रोजक्ट की साइट पर गिरे कंक्रीट ब्लॉक

गुजरात के आणंद जिले में मंगलवार को एक दर्दनाक हादसा हो गया। बुलेट ट्रेन परियोजना के निर्माणाधीन पुल भरभराकर ढह गया। पुल के ढह जाने से कई मजदूर मलबे के नीचे दब गए।

अधिकारियों ने कहा कि मंगलवार शाम को गुजरात के आनंद जिले में मुंबई-अहमदाबाद बुलेट ट्रेन कॉरिडोर पर एक निर्माण स्थल पर एक अस्थायी ढांचा ढह जाने से तीन श्रमिक की मौत हो गई।

दो मजदूरों को किया गया रेस्क्यू

पुलिस अधीक्षक (एसपी) गौरव जसानी ने कहा, यह घटना वासद गांव में घटी। उन्होंने कहा, “प्रारंभिक जानकारी से पता चलता है कि चार मजदूर कंक्रीट ब्लॉकों के बीच फंसे हुए थे, उनमें से दो को बचा लिया गया है। तीन मजदूरों की मौत हो गई।”

आनंद पुलिस ने जानकारी दी कि दमकल विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं। नेशनल हाई स्पीड रेल कॉर्पोरेशन लिमिटेड की ओर से कहा गया, “आज शाम माही नदी पर बुलेट ट्रेन परियोजना के निर्माण स्थल पर तीन मजदूर कंक्रीट ब्लॉक के बीच फंस गए। क्रेन और उत्खनन मशीनों का उपयोग करके बचाव अभियान जारी है। एक मजदूर को बचा लिया गया है और वह अस्पताल में भर्ती है।”