Sunday , October 12 2025

मध्य प्रदेश: नेता प्रतिपक्ष सिंघार ने एक बार फिर विधानसभा की कार्यवाही लाइव दिखाने की मांग की

भोपाल: नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने एक बार फिर विधानसभा की कार्यवाही को लाइव दिखाने का मुद्दा उठाया है। उन्होंने सोशल मीडिया एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा- मैंने मध्यप्रदेश विधानसभा की कार्यवाही का सीधा प्रसारण दिखाने के लिए एक जिम्मेदार मांग की है।” जब देश की संसद और कई राज्यों की विधानसभाओं की कार्यवाही जनता के सामने LIVE दिखाई जाती है, तो मध्यप्रदेश की विधानसभा अब भी पर्दे के पीछे क्यों है? क्या सरकार को डर है कि अगर कार्यवाही का सीधा प्रसारण हुआ तो जनता जान जाएगी कौन जनहित की बात करता है, कौन सवाल पूछता है, और कौन सवालों के जवाब देने से बचता है?

विधानसभा जनता की उम्मीदों का मंदिर है। यहां जो भी कहा जाता है, वह जनता के नाम पर कहा जाता है। फिर उस पर जनता की नज़र क्यों न हो? जनता को यह जानने का पूरा अधिकार है कि उनका चुना हुआ विधायक उनके मुद्दों को कितनी गंभीरता से उठाता है। संसद की तरह MP विधानसभा की कार्यवाही का भी सीधा प्रसारण हो। यह कोई सुविधा नहीं, जनता का संवैधानिक अधिकार है।