
रायपुर, 11 अगस्त।छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने आज सारंगढ़ के शासकीय लोचन प्रसाद पांडे महाविद्यालय परिसर में आयोजित भव्य कार्यक्रम में जिले को 186 करोड़ रुपये के विकास कार्यों की सौगात दी। इस अवसर पर उन्होंने 96 करोड़ रुपये के कार्यों का लोकार्पण और 90 करोड़ रुपये के कार्यों का भूमिपूजन किया।
मुख्यमंत्री ने जनसुविधा विस्तार हेतु अतिरिक्त 13.40 करोड़ रुपये के कार्यों की घोषणा भी की, जिनमें प्रमुख रूप से गौरव पथ निर्माण, PG कॉलेज भवन, इंडोर स्टेडियम जीर्णोद्धार, गार्डन निर्माण, जिला अस्पताल में सुविधा विस्तार, और बस स्टैंड के विकास जैसे कार्य शामिल हैं।
मुख्यमंत्री श्री साय ने अपने उद्बोधन में कहा कि वे सारंगढ़ की जनता की सेवा पहले सांसद के रूप में और अब मुख्यमंत्री के रूप में पूरी निष्ठा से कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि:
- किसानों से प्रति एकड़ 21 क्विंटल धान ₹3,100 में खरीदा जा रहा है।
- 18 लाख प्रधानमंत्री आवास स्वीकृत किए जा चुके हैं।
- महिलाओं को आर्थिक संबल देने वाली महतारी वंदन योजना से 70 लाख महिलाएं लाभान्वित हो रही हैं।
- 5.62 लाख भूमिहीन मजदूरों को ₹10,000 की सहायता दी जा रही है।
- 22,000 श्रद्धालु श्री रामलला दर्शन योजना के अंतर्गत अयोध्या जा चुके हैं।
तिरंगा यात्रा में मुख्यमंत्री की भागीदारी
मुख्यमंत्री श्री साय ने सारंगढ़ में आयोजित भव्य तिरंगा यात्रा में हिस्सा लिया। हजारों नागरिकों, जनप्रतिनिधियों और युवाओं ने उत्साहपूर्वक इस यात्रा में भाग लिया। मुख्यमंत्री ने इस दौरान कहा कि तिरंगा देश की आज़ादी, बलिदान और गौरव का प्रतीक है और ऐसे आयोजन देशभक्ति की भावना को सशक्त करते हैं।
तिरंगा यात्रा में राजस्व मंत्री टंकराम वर्मा, सांसद राधेश्याम राठिया,अनुराग सिंह देव,किरण देव, पवन साय, सहित कई गणमान्य अतिथि शामिल हुए। स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों को नमन कर सभी ने राष्ट्रसेवा, सामाजिक समरसता और विकास के लिए प्रतिबद्धता की शपथ ली।
 CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India
CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India
				 
			 
						
					 
						
					