Friday , September 20 2024
Home / MainSlide / भाजपा ने किसानों को पेंशन एवं मेधावी छात्राओं को स्कूटी देने का किया वादा

भाजपा ने किसानों को पेंशन एवं मेधावी छात्राओं को स्कूटी देने का किया वादा

रायपुर 10 नवम्बर।भारतीय जनता पार्टी ने छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनावों के लिए आज जारी अपने संकल्प पत्र में 60 वर्ष से अधिक के किसानों को एक हजार रूपए की पेंशन देने,मेधावी छात्राओं को स्कूटी देने सहित कई लोक लुभावन वादे किए है।

भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने आज यहां एक होटल मे आयोजित कार्यक्रम में संकल्प पत्र जारी किया।इस मौके पर मुख्यमंत्री डा.रमन सिंह,घोषणा पत्र समिति के अध्यक्ष बृजमोहन अग्रवाल,समिति के सदस्यगण भी मौजूद थे।

संकल्प पत्र में 60 वर्ष के ऊपर के किसानों को एक हजार रूपए मासिक पेंशन देने,पांच वर्ष में दो लाख नए पम्प कनेक्शन देने,दलहन और तिलहन फसलों की न्यूनतम सर्मथन मूल्य पर खरीद करने,लघु वनोपज का न्यूनतम सर्मथन मूल्य बढ़ाकर डेढ़ गुना करने,प्रदेश को नक्सलवाद सें पूरी तरह से मुक्त बनाने का वादा किया गया है।

इसमें अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति के लिए गुरू घासी दास एवं अमर शहीद गुन्डूराव छात्रवृत्ति शुरू करने,निराश्रित पेंशन में वृद्धि करने,शहरी एवं ग्रामीण के लोगो को आवास मुहैया करवाने,नोनी सुरक्षा योजना में मिलने वाली एक लाख रूपए की राशि को बढ़ाकर दो लाख रूपए करने,कक्षा 9वीं में प्रवेश करने वाले छात्र छात्राओं को निशुल्क साईकिल देने,मेधावी छात्राओं को स्कूटी देने,कक्षा एक से 12 वी तक सभी छात्रो को निशुल्क पुस्तक एवं गणवेश देने का तथा महिलाओं को व्यापार के लिए दो लाख एवं महिला स्व सहायता समूहों पांच लाख रूपए बगैर ब्याज के देने का वादा किया गया है।

संकल्प पत्र में अम्बिकापुर एवं जगदलपुर से सुपर स्पेशलिटी अस्पताल बनाने, 200 करोड़ रूपए के उद्यमिता मास्टर फंड की स्थापना,पेंशनर को एक हजार रूपए प्रति माह चिकित्सा शिक्षा भत्ता देने,पत्रकार एवं फोटो पत्रकार कल्याण बोर्ड का गठन करने,छोटे व्यापारियों के लिए पांच लाख रूपए का व्यापार बीमा करवाने तथा राज्य में फिल्म सिटी के निर्माण का वादा किया गया है।   तथा मुख्यमंत्री स्वास्थ्य बीमा योजना में 50 हजार रूपए की मौजूदा बीमा राशि को बढ़ाकर एक लाख करने का वादा किया है।