Monday , February 24 2025
Home / MainSlide / चुनाव रणनीतिकार प्रशांत किशोर जदयू में हुए शामिल

चुनाव रणनीतिकार प्रशांत किशोर जदयू में हुए शामिल

पटना 16 सितम्बर।चुनाव रणनीतिकार प्रशांत किशोर आज यहां जनता दल यूनाइटेड में शामिल  हो गए।

पार्टी अध्‍यक्ष और मुख्‍यमंत्री नीतीश कुमार की उपस्थिति में श्री किशोर पार्टी में शामिल हुए।प्रशांत किशोर ने 2012 में गुजरात विधानसभा और 2014 के लोकसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी की जीत के लिए श्री नरेन्‍द्र मोदी के साथ रणनीति तैयार करने में महत्‍वपूर्ण भूमिका निभाई थी।

श्री किशोर ने 2016 के पंजाब विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के लिए काम किया था।उन्होने उत्तरप्रदेश में समाजवादी पार्टी एवं कांग्रेस गठबंधन के लिए काम किया था पर वहां परिणाम बेहतर नही रहे।

इस बीच जनता दल यूनाइटेड कार्यकारिणी की बैठक पार्टी अध्‍यक्ष श्री कुमार की अध्‍यक्षता में हुई जिसमें मुख्‍य रूप से एन.डी.ए. गठबंधन के दलों के बीच  सीटों के बटंवारे और आगामी लोकसभा चुनाव की तैयारियों पर चर्चा की गई।बिहार में लोकसभा की 40 सीटें हैं और 2014 के चुनाव में पार्टी ने केवल दो सीटें जीती थी।