फतेहाबाद के शिवालय मार्केट स्थित इफको खाद केंद्र पर खाद आने की सूचना पाकर काफी संख्या में किसान एकत्रित हो गए। किसानों की भीड़ बढ़ने के कारण खरीद केंद्र के कर्मचारियों को पुलिस बुलानी पड़ी। पुलिसकर्मियों ने मौके पर पहुंचकर किसानों की लाइन लगवाई और टोकन नंबर लगवाए। पुलिसकर्मियों की मौजूदगी में ही किसानों को खाद के लिए टोकन देने का काम किया गया। केंद्र कर्मचारियाें के अनुसार अब तक 300 किसानों के नंबर लग चुके। प्रत्येक किसान को पांच-पांच बैग डीएपी के दिए जाने का निर्णय लिया गया है। इफको खास केंद्र पर 2000 बैग पहुंचे हैं।
किसान रणजीत सिंह, वीर सिंह, इंद्र सिंह, सुरेंद्र कुमार, रामकुमार, महेंद्र सिंह, नरेश कुमार आदि ने बताया कि इफको खाद केंद्र पर खाद पहुंचने की जानकारी मिलने पर वे सुबह 6 बजे ही पहुंच गए थे। सुबह 11 बजे तक भी उन्हें खाद नहीं मिली है। गेहूं की बिजाई में आखिरी सप्ताह बचा है, इसलिए इस समय उन्हें डीएपी की सख्त जरूरत है।
किसानों को एक एकड़ में एक बैग डीएपी की जरूरत होती है। अगर किसी की दस एकड़ जमीन है, तो उसे 10 बैग चाहिए। मगर केंद्र पर पांच बैग ही दिए जा रहे हैं, वह भी सभी किसानों को मिलने मुश्किल हैं। किसानों ने आरोप लगाया कि जान-बूझकर प्रदेश सरकार व खाद कंपनियों की ओर से उन्हें परेशान किया जा रहा है। बिजाई के समय में किसान खाद केंद्रों पर लाइनों में लग रहे हैं। पिछले तीन-चार साल से हर बार ऐसा हो रहा है।
CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India