Friday , January 3 2025
Home / MainSlide / परमाणु पनडुब्बी अरिहंत पर पाकिस्तानी चिन्ता की भारत ने की आलोचना

परमाणु पनडुब्बी अरिहंत पर पाकिस्तानी चिन्ता की भारत ने की आलोचना

नई दिल्ली 10 नवम्बर।भारत ने परमाणु पनडुब्‍बी आई.एन.एस. अरिहंत की हाल की तैनाती को लेकर पाकिस्‍तान के चिंता व्‍यक्‍त करने पर उसकी आलोचना की है।

विदेश मंत्रालय के प्रवक्‍ता रवीश कुमार ने आज यहां कहा कि यह चिंता एक ऐसे देश ने व्‍यक्‍त की है, जिसकी सिद्धांतों के प्रति कोई जिम्‍मेदारी नहीं है।

प्रवक्‍ता ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने इस मुद्दे पर भारत का रुख स्‍पष्‍ट कर दिया है।श्री मोदी ने कहा था कि भारत का परमाणु हथियार किसी आक्रमक नीति का हिस्‍सा नहीं, बल्कि शांति और स्थिरता के लिए महत्‍वपूर्ण साधन है।प्रवक्‍ता ने कहा कि भारत एक जिम्‍मेदार देश है।