मुम्बई 16 मई।महाराष्ट्र में मुम्बई कोविड-19 से बुरी तरह प्रभावित है। राज्य सरकार स्थिति से निपटने के लिए पूरे प्रयास कर रही है।
इस बीच मुंबई महानगर निगम ने मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन(एमसीए) के वानखेड़े स्टेडियम को क्वारंटाईन केंद्र के रूप में उपयोग करने का आदेश जारी किया है। कोरोनावायरस के रोगियों की संख्या बढ़ने के कारण, अस्पतालों में उपचार के लिए भर्ती होने के लिए जगह की कमी के चलते, यह निर्णय लिया गया है।
इसके तहत एमसीए के होटल, लॉज, क्लब, प्रदर्शनी केंद्र, डॉरमेटरी, शादी के हॉल तथा जिमखाना हॉल का कब्जा तत्काल प्रभाव से सौंपने के निर्देश दिये गए हैं। इस परिसर का उपयोग ए ’वार्ड के आपातकालीन कर्मचारियों के लिए किया जाएगा, साथ ही, कोरोनावायरस संक्रमित रोगी के संपर्क में आने वाले, किंतु लक्षणों से मुक्त लोगों को वहां रखा जाएगा।
मुंबई के धारावी में कोरोनावायरस संक्रमित रोगियो की संख्या बढ़ रही है। इन हालात से निपटने के लिए शहर में अब तक 2646 क्वारंटाइन केंद्र बनाए गए हैं।
CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India