प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शनिवार को धनतेरस के मौके पर ‘रोजगार मेले’ का शुभारंभ किया, इसके तहत देश के 10 लाख युवाओं को रोजगार दिया जाएगा. पीएम मोदी ने पहली बार इस रोजगार मेले में 75,000 से युवाओं को नियुक्ति पत्र दिया. नियुक्ति पत्र मिलने के बाद युवाओं के चेहरे पर फैली मुस्कान देखने लायक थी. इस रोजगार मेले के तहत देशभर में 10 लाख सरकारी पदों पर अगले एक साल में भर्ती की जाएंगी. हर महीने 75,000 से ज्यादा पात्र लोगों को नियुक्ति पत्र दिया जाएगा
पीएम मोदी ने योजना को लॉन्च करने के बाद पहले चरण में 75000 नियुक्ति पत्र दिया. जानकारी के मुताबिक रोजगार मेले के तहत विभिन्न सरकारी एजेंसियां जैसे कि SSC, UPSC, Railway इत्यादि समयबद्ध तरीके से इन भर्तियों को पूरा करेंगी. बता दें कि बेरोजगारी के मुद्दे पर विपक्ष लगातार केन्द्र सरकार पर हमलावर बना हुआ है और अगले साल 2024 में लोकसभा चुनाव भी होने वाले हैं
वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए रोजगार मेले का शुभारंभ करने के बाद पीएम मोदी ने अपने संबोधन में कहा कि भाजपा और एनडीए के शासन वाली राज्य सरकारें और केन्द्र शासित प्रदेशों में भी इसी तरह के रोजगार मेले आयोजित किया जाना है, जिसमें दादर और नागर हवेली, दमण और दीव, जम्मू-कश्मीर और अंडमान एवं निकोबार द्वीप समूह में भी इसी तरह के रोजगार मेले आयोजित किए जाएंगे और हर महीने हजारों लोगों को नियुक्ति पत्र दिए जाएंगे
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि आज भारत दुनिया की पांचवीं बड़ी अर्थव्यवस्था है. 7-8 साल के भीतर हमने 10वें नंबर से 5वे नंबर तक की छलांग लगाई है. ये इसलिए संभव हो पा रहा है, क्योंकि बीते 8 वर्षों में हमने देश की अर्थव्यवस्था की उन कमियों को दूर किया है, जो रुकावटें पैदा करती थीं.
पीएम मोदी ने कहा कि ‘प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना’ के तहत देश के युवाओं को उद्योगों की जरूरतों के हिसाब से ट्रेनिंग देने का बहुत बड़ा अभियान चल रहा है. इसके तहत अभी तक सवा करोड़ से अधिक युवाओं को स्किल इंडिया अभियान की मदद से ट्रेन किया जा चुका है. इन वर्षों में खादी और ग्रामोद्योग में एक करोड़ से अधिक रोजगार बने हैं.इसमें भी बड़ी संख्या में हमारी बहनों की हिस्सेदारी है.