Saturday , January 11 2025
Home / MainSlide / पुलिस मुख्यालय में आतंकवाद विरोधी दिवस पर दिलायी गई शपथ

पुलिस मुख्यालय में आतंकवाद विरोधी दिवस पर दिलायी गई शपथ

रायपुर 21 मई।छत्तीसगढ़ पुलिस मुख्यालय में ‘आतंकवाद विरोधी दिवस’’ के अवसर पर अधिकारियों कर्मचारियों को सहायक पुलिस महानिरीक्षक (यातायात) संजय शर्मा ने मानव जीवन मूल्यों को खतरा पहुंचाने वाली और विघटनकारी शक्तियों से लड़ने की शपथ दिलाई।

अधिकारियों कर्मचारियों ने ‘‘हम भारतवासी अपने देश की अहिंसा एवं सहनशीलता की परम्परा में दृढ़ विश्वास रखते है तथा निष्ठापूर्वक शपथ लेते हैं कि हम सभी प्रकार के आतंकवाद और हिंसा का डटकर विरोध करेंगे। हम मानव जाति के सभी वर्गो के बीच शान्ति, सामाजिक सद्भाव तथा सूझबूझ कायम करने और मानव जीवन मूल्यों को खतरा पहुंचाने वाली और विघटनकारी शक्तियों से लड़ने की शपथ ली। ’’

ज्ञातव्य हैं कि आंतकवाद विरोधी दिवस मनाने का उद्देश्य आम जनता को हो रहे कष्टो, तथा आंतक/हिंसा से राष्ट्रीय हितों पर पड़ने वाले प्रतिकुल प्रभाव से आम लोगों विशेष रूप से युवाओं को आतंकवाद और हिंसा के मार्ग से दूर रखना है।