Thursday , December 26 2024
Home / छत्तीसगढ़ / GPM News: नहीं थम रहे भालुओं के हमले, खेत पर गए युवक पर किया हमला, हालत गंभीर; ग्रामीणों में दहशत

GPM News: नहीं थम रहे भालुओं के हमले, खेत पर गए युवक पर किया हमला, हालत गंभीर; ग्रामीणों में दहशत

मरवाही वन मंडल में भालुओं के हमले थमने का नाम ही नही ले रहे हैं। ताजा मामला मरवाही के झिरना पोड़ी गांव में सामने आया है। यहां घर के पास मादा भालू ने एक युवक पर हमला कर दिया। हमले में युवक को गंभीर चोट आई है। जिसके बाद परिजन युवक को लेकर जिला अस्पताल पहुंचे। जहां से प्राथमिक उपचार के बाद युवक को बेहतर इलाज के लिए बिलासपुर सिम्स रेफर कर दिया गया है।

दरअसल पूरा मामला मरवाही वन मंडल के मरवाही परिक्षेत्र स्थित झिरनापोड़ी गांव के खुमान टोला का है। जहां पर रहने वाले श्रीकांत पेशे से किसान हैं और रोज की तरह वो खेती किसानी का काम निपटाने के बाद घर पहुंचे। उंसके बाद घर के पास टहल रहे थे। उसी दौरान एक मादा भालू ने श्रीकांत पर हमला कर दिया। हमले में श्रीकांत को गंभीर चोट आई। आसपास के लोगों ने शोर मंचा कर किसी तरह भालुओं को वहां से भगाया और श्रीकांत को लेकर जिला अस्पताल पहुंचे। जहां पर मौजूद डॉक्टरों ने श्रीकांत का प्राथमिक उपचार करने के बाद उसे बेहतर इलाज के लिए सिम्स बिलासपुर रेफर कर दिया है।श्रीकांत को सिर पर गम्भीर चोट आई है। वहीं गांव में भालूओं के होने से ग्रामीण काफी दहशत में हैं।