छत्तीसगढ़ के जगदलपुर में इन दिनों बारिश का कहर है। लगातार हो रही बारिश की वजह से मकान धराशायी हो रहे हैं। बारिश और आंधी के चलते आधा दर्जन से अधिक मकान जहां गिर पड़े हैं, वहीं कई घरों की छत भी उड़ी है।
बस्तर जिले में लगातार हो रही बारिश से एक ओर जहां फसल को नुकसान होने की संभावना जताई जा रही है, वहीं दूसरी ओर बस्तर विधानसभा के अंतर्गत आने वाले कुछ गावों में बारिश के चलते घर धराशायी हो चुके हैं। जिसकी जानकारी लगते ही विधायक मौके पर पहुंचे। पटवारी को नुकसान का आंकलन करने की हिदायत दी है।
बता दें कि बस्तर में बने चक्रवात के चलते तीन दिनों से बारिश लगातार हो रही है। ऐसे में बारिश और आंधी के चलते आधा दर्जन से अधिक मकान जहां गिर पड़े हैं, वहीं कई घरों की छत भी उड़ी है।
बता दें कि तीन दिनों से हो रही बारिश के कारण बस्तर विधानसभा के सिदावंड, डुरकाठोंगा में कई आवास क्षतिग्रस्त होने के चलते गिर पड़े है, जिसकी जानकारी लगते ही बारिश में बस्तर विधायक लखेश्वर बघेल ने पहुंचकर तत्काल राहत राशि स्वीकृत करवाने का भरोसा दिया है।
वहीं इस मामले को गंभीरता से लेते हुए पटवारी से फोन पर बात कर ग्रामीणों के हुए नुकसान की आकलन रिपोर्ट तैयार करने का निर्देश भी दिए हैं। विधायक बघेल ने दैमन बघेल, दासरथी बघेल, शंकर बघेल, दिनेश भारती, लखमू, सोमारी मनु के मकान क्षतिग्रस्त होने की जानकारी मिलने के बाद उनसे मिलने के लिए भी गए हुए थे।
CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India