रायपुर 11 नवम्बर।कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी दूसरे चरण में प्रचार के लिए 13 नवम्बर को दो दिवसीय दौरे पर छत्तीसगढ़ आयेंगे।
पार्टी द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार श्री गांधी 13 नवम्बर को रायपुर से हेलिकाप्टर द्वारा दोपहर 12 महासमुंद, दोपहर 1.30 बजे बलौदाबाजार, दोपहर 3 बजे जांजगीर-चांपा शाम 4.30 बजे खरसिया की जनसभा में शामिल होंगे।
श्री गांधी अगले दिन 14 नवम्बर को हेलिकाप्टर द्वारा रंजना कटघोरा जायेंगे। दोपहर 12 बजे रंजना, कटघोरा, दोपहर 2 बजे तखतपुर, दोपहर 3.30 बजे कवर्धा, शाम पांच बजे भिलाई की जनसभा में शामिल होने के बाद रायपुर आकर इंडिगों की नियमित विमान सेवा द्वारा रायपुर से दिल्ली के लिये रवाना होंगे।
CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India