रायपुर 12 नवम्बर।छत्तीसगढ़ में पहले चरण की घुर नक्सल इलाके की 18 विधानसभा सीटों पर मतदान शुरू हो गया है।
पहले चरण की 18 सीटो में से 10 अति संवेदनशील सीटों मोहला मानपुर, अन्तागढ़, भानुप्रताप पुर,कांकेर,केशकाल, कोन्डागांव, नारायणपुर, दंतेवाड़ा,बीजापुर एवं कोन्टा में सुरक्षा कारणों से मतदान सुबह सात बजे शुरू हुआ।यहां मतदान तीन बजे समाप्त हो जायेगा। इस चरण की शेष आठ सीटो खैरागढ़,डोगरगढ़,डोगरगांव,राजनांदगांव,खुज्जी, बस्तर,जगदलपुर एवं चित्रकोट में मतदान सुबह आठ बजे शुरू हुआ और शाम पांच बजे तक चलेगा।
मतदान को शान्तिपूर्ण सम्पन्न करवाने के लिए व्यापक बन्दोबस्त किए गए है। केन्द्रीय एवं राज्य पुलिस बलों की लगभग 650 कम्पनियों की तैनाती की गई है।इसके अलावा वायु सेना के कई हेलीकाप्टर भी तैनात किए गए है।बीजापुर, सुकमा,.कांकेर,नारायणपुर, बस्तर एवं कोण्डागांव के दुर्गम तथा सुदूर इलाकों में 942 मतदान कर्मियों को हेलीकाप्टर से पहुंचाया गया है।