चेन्नई 13 नवम्बर।पश्चिमी-मध्य बंगाल की खाड़ी पर बने चक्रवाती तूफान-गाजा के अगले 24 घंटों में और तेज होने की आशंका है।
मौसम विभाग ने बताया है कि तूफान अभी चेन्नई के 70 किलोमीटर पूर्व और तटवर्ती नगर नागपत्तनम से 70 किलोमीटर उत्तर-पूर्व में है और 12 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से पश्चिमी दिशा में बढ़ रहा है।
इसके असर से आज शाम से 110 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलेंगी। बाद में तूफान कमजोर होकर 15 नवंबर को दोपहर से पहले रामेश्वरम और कडलूर के निकट पामबन पहुंचेगा। प्रशासन ने सुरक्षा प्रबंध तेज कर दिए हैं।