Thursday , November 14 2024
Home / MainSlide / पीएफआई पर प्रतिबन्ध के संकेत दिए केन्द्र सरकार ने

पीएफआई पर प्रतिबन्ध के संकेत दिए केन्द्र सरकार ने

नई दिल्ली 01 जनवरी।कानून मंत्री रवि शंकर प्रसाद ने कहा है कि पिछले महीने देश के विभिन्न भागों में नागरिकता संशोधन कानून के खिलाफ हुए विरोध प्रदर्शनों के दौरान पापुलर फ्रंट ऑफ इंडिया(पीएफआई)की भूमिका सामने आ रही है।

श्री प्रसाद ने आज यहां पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने कहा कि सिमी के साथ इसका संबंध होने सहित पीएफआई के खिलाफ कई शिकायतें मिली हैं।उन्होने कहा कि गृह मंत्रालय साक्ष्यों के आधार पर आगे की कार्रवाई के बारे में निर्णय लेगा। श्री प्रसाद का यह बयान उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री के.सी. मौर्य के बयान के बाद आया है, जिसमें उन्होंने कहा था कि पीएफआई राज्य में हिंसा भड़काने के लिए जिम्मेदार है।

कुछ राज्य सरकारों द्वारा नागरिकता संशोधन कानून को अपने यहां लागू नहीं करने के संकल्प के बारे में केंद्रीय कानून मंत्री ने कहा कि राज्य सरकारों का कर्तव्य है कि वे संसद द्वारा पारित कानून को प्रदेश में लागू करें।