Thursday , March 30 2023
Home / MainSlide / सिंधू और श्रीकांत हांगकांग ओपन में करेंगे भारत की अगुवाई

सिंधू और श्रीकांत हांगकांग ओपन में करेंगे भारत की अगुवाई

हांगकांग 13 नवम्बर।पी वी सिंधू और किदाम्‍बी श्रीकांत आज से शुरू हो रहे हांगकांग ओपन बैडमिंटन टूर्नामेंट में भारतीय चुनौती की अगुआई करेंगी।

पिछले साल सिंधू को इस टूर्नामेंट में उप विजेता बनकर संतोष करना पड़ा था। मौजूदा व्यस्त सत्र में सिंधू राष्ट्रमंडल खेल, विश्व चैंपियनशिप और एशियाई खेलों में रजत पदक जीतने में सफल रही। वह इंडिया ओपन और थाईलैंड ओपन के फाइनल में भी पहुंची।

सिंधू अपने पहले मुकाबले में थाईलैंड की निचाउन जिंदापोल से खेलेंगी।