Tuesday , January 7 2025
Home / MainSlide / कांग्रेस ने पूर्व विधायक नोवल वर्मा को पार्टी से किया निष्कासित

कांग्रेस ने पूर्व विधायक नोवल वर्मा को पार्टी से किया निष्कासित

रायपुर 13 नवम्बर।छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस ने पूर्व विधायक नोवल वर्मा को पार्टी ने  निष्कासित कर दिया है।

पार्टी ने नोवल वर्मा पर पार्टी विरोधी गतिविधियों के कारण निष्कासन की यह कार्रवाई की है।नोवल वर्मा की पत्नी कांग्रेस पार्टी से बगावत कर चंद्रपुर विधानसभा सीट से चुनाव लड़ रही है।नोवल वर्मा ने टिकट की दावेदारी की थी लेकिन पार्टी ने उन्हे टिकट नही दी।

टिकट नही मिलने पर श्री वर्मा की पत्नी निर्दलीय के रूप में चुनाव मैदान में डटी है।पार्टी नेताओं ने उन्हे समझाने का प्रयास किया लेकिन जब बात नही बनी तो पार्टी ने उऩ्हे बाहर का रास्ता दिखा दिया।