Sunday , January 18 2026

अमरीकी ओपन में विक्टोरिया अजारेंका का मुकाबला नाओमी ओसाका से

न्यूयार्क 12 सितम्बर। अमरीकी ओपन टेनिस टूर्नामेंट के महिला सिंगल्‍स फाइनल में आज बेलारूस की विक्‍टोरिया अजारेंका का मुकाबला जापान की नाओमी ओसाका से होगा।

सेमीफाइनल में अजारेंका ने अमरीका की सेरेना विलियम्‍स को हराया था। इसके साथ ही सेरेना का 24वां ग्रैंड स्‍लैम खिताब जीतने का सपना भी टूट गया।

दूसरे सेमीफाइनल में नाओमी ओसाका ने अमरीका की जेनिफर ब्रैडी को शिकस्‍त दी।