जयपुर/चंडीगढ़ 31 जनवरी।राजस्थान की रामगढ़ विधानसभा सीट कांग्रेस ने तथा हरियाणा की जींद सीट भाजपा ने जीत ली है।
रामगढ़ सीट पर कांग्रेस की उम्मीदवार शफिया ज़ुबैर ने भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार सुखवंत सिंह को 12 हजार 228 वोटों से हराया इस सीट के लिए विधानसभा चुनाव के साथ मतदान नहीं कराया जा सका था क्योंकि चुनाव से पहले बहुजन समाज पार्टी के उम्मीदवार का निधन हो गया था।रामगढ सीट के नतीजों के साथ कांग्रेस ने आज 200 सदस्यों वाली विधानसभा में 100 का नतीजा छू लिया है। कांग्रेस के प्रत्याशी को 44.77 फीसदी वोट मिले, जबकि भाजपा प्रत्याशी के पक्ष में 38.20 प्रतिशत वोट पडे।
भारतीय जनता पार्टी ने हरियाणा विधानसभा सभा की जींद सीट से उप-चुनाव जीत लिया। पार्टी उम्मीदवार कृष्ण मिड्ढा ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदीजन-नायक जनता पार्टी के दिग्विजय चौटाला को लगभग 13 हजार वोटों से हराया। यह सीट इंडियननेशनल लोक दल के हरि चंद मिड्ढा की मौत के कारण खाली हुई थी।
CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India