Friday , January 10 2025
Home / ब्रेकिंग न्यूज / रोहतक NH-9 पर दो ट्रकों में हुई भीषण टक्कर

रोहतक NH-9 पर दो ट्रकों में हुई भीषण टक्कर

हरियाणा में धुंध के साथ-साथ हादसों में भी इजाफा हो रहा है। जहां रोहतक नेशनल हाईवे नंबर-9 पर चूलियाना मोड़ पर भीषण सड़क हादसा हो गया। यहां दो ट्रक आपस में टकरा गए। इस हादसे में दो लोगों की मौत हुई है। 

बताया जा रहा है कि एक ट्रक रोहतक से दिल्ली जा रहा था जबिक एक ट्रक दिल्ली से रोहतक की ओर आ रहा था। तभी दूध वाले ट्रक का संतुलन बिगड़ गया और डिवाइडर तोड़ दूसरे ट्रक से टक्कर हो गई। फिलहाल पुलिस जांच में जुटी हुई है।