Sunday , June 23 2024
Home / MainSlide / साय ने पूर्व प्रधानमंत्री वाजपेयी को उनके जन्मदिन पर किया नमन

साय ने पूर्व प्रधानमंत्री वाजपेयी को उनके जन्मदिन पर किया नमन

रायपुर, 24 दिसम्बर।छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने पूर्व प्रधानमंत्री भारतरत्न अटल बिहारी वाजपेयी के 25 दिसंबर को जन्मदिन पर उन्हें नमन किया है।

    श्री साय ने आज यहां संदेश में कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री श्री बाजपेयी ने छत्तीसगढ़ के विकास और यहां के लोगों की समृद्धि के उद्देश्य से छत्तीसगढ़वासियों की भावनाओं का सम्मान करते हुए नए छत्तीसगढ़ राज्य का गठन किया।

     उन्होने कहा कि अटल जी कुशल राजनीतिज्ञ होने के साथ एक ओजस्वी वक्ता और कवि हृदय भी थे। वे अपनी राजनैतिक और व्यक्तिगत शुचिता के लिए भी जाने जाते हैं।