Monday , January 6 2025
Home / MainSlide / राजनाथ, रमन, योगी, रघुवर और स्मृति का आज धुआंधार दौरा

राजनाथ, रमन, योगी, रघुवर और स्मृति का आज धुआंधार दौरा

रायपुर 17 नवम्बर। छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण में प्रचार के आखिरी दिन भारतीय जनता पार्टी के पक्ष में कल केन्द्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह,प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ.रमन सिंह, उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, झारखंड के मुख्यमंत्री रघुवर दास एवं केन्द्रीय कपड़ा मंत्री श्रीमती स्मृति ईरानी कई जनसभाओं को सम्बोधित करेंगी।

गृह मंत्री राजनाथ सिंह लैलूंगा,धरमजयगढ़ एवं तखतपुर में चुनावी सभाओ को सम्बोधित करेंगे। मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह देवाडांड,करगीकला,सिंधरी,रहोद एवं थानखम्हरिया में सभा को संबोधित करेंगे। इसके बाद वे गोबरा-नवापारा में चुनावी सभा लेंगे।

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भटगांव,बेमेतरा,रायपुर (ग्रामीण) विस क्षेत्र के बुधवारी बाजार, बिरगांव में आमसभा करेंगे।झारखंड के मुख्यमंत्री रघुवर दास रामचंद्रपुर,रामानुजनगर,मनेद्रगढ़ में चुनावी सभा को संबोधित करेंगे।केन्द्रीय कपड़ा मंत्री श्रीमती स्मृति ईरानी कल जशपुर,नवागढ़ (बेमेतरा) तथा रायपुर पश्चिम विस क्षेत्र के रामनगर शुक्रवारी बाजार में आमसभा लेंगीं।