Sunday , January 12 2025
Home / MainSlide / चार राज्यों को संक्रमण रोकने के लिए प्रयास तेज करने की सलाह

चार राज्यों को संक्रमण रोकने के लिए प्रयास तेज करने की सलाह

नई दिल्ली 18 जुलाई।स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रालय ने बिहार,पश्चिम बंगाल,असम और ओडि़सा में कोविड-19 संक्रमण रोकने के लिए प्रयास और तेज करने को कहा है।

राज्‍यों के स्‍वास्‍थ्‍य सचिवों को लिखे पत्र में स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रालय में संयुक्‍त सचिव लव अग्रवाल ने कहा है कि महामारी के कम से कम 80 प्रतिशत नये मामलों में रोगियों के संपर्क में आये लोगों का पता लगाया जाना चाहिए और उन्‍हें 72 घंटे के भीतर क्‍वारेंटीन किया जाना चाहिए।

मंत्रालय ने इस बात पर जोर दिया है कि पाबंदियों का फायदा कंटेनमेंट और बफर जोन के अंतर्गत आने वाले इलाकों में निगरानी और रोकथाम के लिए किया जाना चाहिए।मंत्रालय ने संक्रमण का जल्‍द पता लगाने और मृत्‍यु दर कम करने पर भी बल दिया है।