आगरा के फतेहपुर सीकरी स्मारक में मरियम पैलेस की सीढ़ी चढ़ते हुए 88 वर्ष की फ्रांसीसी महिला पर्यटक गिर गईं। उनके कूल्हे में चोट आई, जिससे हड्डी टूट गई है। इनको सर्जरी की जरूरत है।
फ्रांस के पर्यटकों का 35 सदस्यीय दल दोपहर करीब 2 बजे सीकरी का भ्रमण कर रहा था। दल में शामिल क्लैरी सुजैन मरियम पैलेस का सीढ़ी चढ़ने के दाैरान पैर मुड़ने से संतुलन गड़बड़ा गया और वह गिर पड़ीं। सुरक्षा गार्ड्स ने एंबुलेंस से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया। यहां प्राथमिक उपचार के बाद सिकंदरा स्थित निजी अस्पताल में भर्ती हुईं।
घटना के बाद वरिष्ठ संरक्षण सहायक दिलीप सिंह एवं सुरक्षा कमांडर नागेंद्र सिंह ने स्थलीय निरीक्षण भी किया। इलाज करने वाले हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ. शिवांक प्रकाश ने बताया कि चोट से कूल्हे के सीधे हाथ की ओर की हड्डी टूट गई है। इनको सर्जरी की जरूरत है। रविवार को फ्रांस के दूतावास के अधिकारी आएंगे, यही तय करेंगे कि मरीज को फ्रांस लेकर जाएंगे या फिर यहीं सर्जरी कराएंगे।
CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India