Friday , January 10 2025
Home / ब्रेकिंग न्यूज / दमोह: नगर पालिका की बड़ी कार्रवाई, 1400 किलो पॉलीथिन जब्त

दमोह: नगर पालिका की बड़ी कार्रवाई, 1400 किलो पॉलीथिन जब्त

दमोह शहर में प्रतिबंध के बावजूद अमानक पॉलीथिन बेची जा रही है। इसे लेकर नगर पालिका ने पहली बार बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया। इस दौरान टीम ने मागंज स्कूल के पास एक गोदाम से 1400 किलो पॉलीथिन जब्त की और संबंधित व्यापारी पर 6 लाख रुपये का जुर्माना लगाया। इतनी बड़ी राशि का जुर्माना लगाए जाने की यह पहली कार्रवाई है, जिससे हड़कंप मच गया।

शनिवार को नगर पालिका की टीम ने कचौरा बाजार स्थित एक दुकान पर छापामार कार्रवाई की, जहां से 80 किलो पॉलीथिन जब्त की गई। इस दौरान जानकारी मिली कि इसी दुकानदार के गोदाम में भारी मात्रा में पॉलीथिन का स्टॉक है। नगर पालिका की टीम मागंज स्कूल के पास पहुंची, जहां एक कमरे का ताला खुलवाया गया। वहां से 1400 किलो पॉलीथिन बरामद हुई। बताया गया है कि एक किलो पॉलीथिन बेचने पर 500 रुपये का जुर्माना तय है। इसी आधार पर दुकानदार हिमांशु सिंधी पर 6 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया।

कार्रवाई के दौरान मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। इस बीच दुकानदार के परिचितों ने कार्रवाई का विरोध किया और आरोप लगाया कि शहर में अन्य जगहों पर भी यह कारोबार चल रहा है। उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि दुकानदार द्वारा कुछ कर्मचारियों को हर महीने पैसे दिए जाते थे।

पॉलीथिन पशु और मानव स्वास्थ्य के लिए हानिकारक

सीएमओ प्रदीप शर्मा ने बताया कि पॉलीथिन न केवल पशु बल्कि मानव स्वास्थ्य के लिए भी बेहद हानिकारक है। इसी वजह से शासन ने अमानक पॉलीथिन की बिक्री पर रोक लगाई है। इसके बावजूद शहर में कई जगहों से पॉलीथिन बिक्री की सूचनाएं मिल रही थीं। इस बार हमने योजना बनाई कि छोटे दुकानदारों के बजाय बड़े कारोबारियों पर कार्रवाई की जाए, ताकि पॉलीथिन की बिक्री पर अंकुश लगाया जा सके।

यहां भी बिक रही है अमानक पॉलीथिन

शहर में बड़े पैमाने पर थोक में अमानक पॉलीथिन बेची जा रही है। बकौली चौराहा, नगर पालिका टाउन हॉल, नया बाजार और उमा मिस्त्री की तलैया के पास पॉलीथिन की बिक्री होती है। यहां से फुटकर दुकानदार रोजाना पॉलीथिन खरीदकर ले जाते हैं।