डेरा सच्चा सौदा ने डेरा प्रमुख गुरमीत राम रहीम इन्सां का बुधवार को लाइव कार्यक्रम प्रसारित किया। इसके लिए डेरे व आसपास की कॉलोनियों में संगत के लिए विशेष रूप से एलईडी लगवाई गईं हैं। इसके अलावा डेरों की सभी शाखाओं में भी यह कार्यक्रम प्रसारित किया गया।
रोहतक जेल से पैरोल मिलने के बाद डेरा प्रमुख गुरमीत राम रहीम इन्सां के मंगलवार को सिरसा डेरे पहुंचने के बाद संगत से लेकर डेरा प्रबंधन में जोश देखने को मिल रहा है। डेरा प्रमुख के आने के बाद उनके परिवार के सदस्यों के सिरसा पहुंचने को लेकर संशय बरकरार है। अभी तक डेरा प्रमुख के साथ उनकी मुंहबोली बेटी हनीप्रीत ही है। इसके अलावा परिवार के अन्य सदस्य डेरे में नहीं हैं।
डेरे में दूसरे दिन भी सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम रहे। डेरे के मुख्य गेटों पर पुलिसकर्मी तैनात रहे। डेरे में आने वाले सभी व्यक्तियों की चेकिंग की जा रही है। सिरसा में शाह सतनाम चौक से डेरा मुख्यालय तक 10 स्थानों पर पुलिस ने नाके लगाए हुए हैं। इन नाकों पर पुलिस के अलावा डेरा सच्चा सौदा के सेवादार भी तैनात हैं।
डेरा प्रमुख का परिवार विदेश से उनसे मिलने के लिए आएगा या नहीं इस पर संशय बरकरार है। बता दें कि डेरा प्रमुख के जेल जाने के बाद उत्तराधिकारी को लेकर विवाद हो गया था। हनीप्रीत और परिवार के सदस्यों के बीच आपसी खींचतान देखने को मिली थी। इस विवाद के बाद डेरा प्रमुख का परिवार विदेश शिफ्ट हो गया था। राम रहीम की दोनों बेटियां अमरप्रीत, चरणप्रीत और बेटा जसमीत लंदन में रह रहे हैं।
परिवार के अन्य लोग भी अभी तक नहीं मिले
जानकारी के अनुसार अभी तक डेरा प्रबंधन के कुछ लोगों ने ही डेरा प्रमुख से मुलाकात की है। डेरा प्रमुख उन्हीं के साथ बातचीत कर रहे हैं।
डेरा प्रमुख ने लाइव आकर दिए प्रवचन, डेरे व आसपास की कॉलोनियों में लगाईं एलईडी
डेरा सच्चा सौदा ने डेरा प्रमुख गुरमीत राम रहीम इन्सां का बुधवार को लाइव कार्यक्रम प्रसारित किया। इसके लिए डेरे व आसपास की कॉलोनियों में संगत के लिए विशेष रूप से एलईडी लगवाई गईं हैं। इसके अलावा डेरों की सभी शाखाओं में भी यह कार्यक्रम प्रसारित किया गया।
डेरा प्रमुख ने संगत को डेरे में नहीं आने की अपील की है। इसका व्यापक असर देखने को मिल रहा है। डेरे के अंदर सत्संग के दौरान वहां पर काम करने वाले सेवादार ही मौजूद रहते हैं। डेरे में लगभग 3,000 कर्मचारी कार्यरत हैं। तीन डीएसपी की निगरानी में सुरक्षा व्यवस्था की गई है।
सत्संग का समय निर्धारित नहीं
डेरे में सत्संग का कोई समय निर्धारित नहीं है। पहले दिन लाखों की संख्या में संगत ने डेरा प्रमुख का सत्संग लाइव प्रसारण के तहत देखा। यह सिलसिला जब तक डेरा प्रमुख सिरसा में है, जारी रहेगा।
बिना संगत वीरान नजर आता है रोड
पुराने डेरे में भले ही संगत के लिए सत्संग का लाइव प्रसारण होने के कारण कुछ रौनक देखने को मिली। इससे आगे तीन किलोमीटर तक नए डेरे से पहले तक चोपटा रोड पूरी तरह से वीरान नजर आया। इस रोड पर लोगों का आवागमन कम है। डेरे के आसपास और सामने भी वाहनों को रोकने पर पाबंदी है।
CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India