खनौरी बॉर्डर पर 26 नवम्बर को भारतीय किसान यूनियन सिद्धपुर पंजाब के प्रधान जगजीत सिंह डल्लेवाल किसानों और मजदूरों की मांगों को लागू करवाने के लिए आमरण अनशन शुरू कर रहे हैं। किसान नेताओं ने चेतावनी देते कहा कि आमरण अनशन के बीच जगजीत सिंह डल्लेवाल की अगर जान चली जाती है तो उनके शव को खनौरी बॉर्डर पर रखा जाएगा और उसके बाद दूसरे किसान नेता सुखजीत सिंह हरदोझंडे आमरण अनशन पर बैठेंगे। यह सिलसिला इसी प्रकार चलता रहेगा।
वहीं आमरण अनशन संबंधी सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। देश के शासक द्वारा मानी गई मांगों को लागू करने की बजाय दिल्ली किसान आंदोलन के दौरान 750 से अधिक किसान शहीद हो गए थे, जिसके बाद 13 फरवरी से चल रहे किसान आंदोलन-2 के दौरान अब तक 33 से ज्यादा किसान शहीद हो चुके हैं। इसके चलते अब वरिष्ठ किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल आमरण अनशन पर बैठेंगे और यह सिलसिला तब तक जारी रहेगा जब तक केंद्र सरकार मानी गई मांगों को लागू नहीं कर देती। किसानों ने कहा कि वे उनका समर्थन करेंगे और उनके साथ खनौरी मोर्चे पर पहुंचेंगे।
हाल ही में दिल्ली में संयुक्त किसान मोर्चा गैर राजनीतिक (भारत) की बैठक हुई है। इसमें देशभर से किसान नेताओं ने हिस्सा लिया और बैठक में फैसला लिया गया कि खनौरी मोर्चे पर हरियाणा, पंजाब, राजस्थान, हिमाचल और यू.पी. से बड़ी संख्या में किसान और मजदूर पहुंचेंगे। इसके अलावा कर्नाटक, तेलंगाना, तमिलनाडु समेत दक्षिण भारत से भी किसान और मजदूर पहुंचेंगे। आमरण अनशन के समर्थन में 26 नवम्बर से जिला मुख्यालयों पर शांतिपूर्ण प्रदर्शन भी होंगे
CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India