Tuesday , September 16 2025
Home / MainSlide / अबू धाबी में कथित ड्रोम हमले में तीन मरे,छह घायल

अबू धाबी में कथित ड्रोम हमले में तीन मरे,छह घायल

(प्रतीकात्मक चित्र)

अबू धाबी 17 जनवरी।अबूधाबी में आज सरकारी तेल कंपनी एडनोक के डिपो के पास तीन तेल टैंकरों में भीषण विस्‍फोट हुए।अंतर्राष्‍ट्रीय हवाई अड्डे के नए परिसर के पास आग लगने की भी घटना हुई है जिसमें तीन लोग मारे गए हैंऔर छह घायल हो गए हैं। पुलिस को आशंका है कि यह ड्रोन हमला था।

अबू धाबी पुलिस के अनुसार मृतकों में दो भारतीय और एक पाकिस्‍तानी नागरिक है। घायलों की पहचान अभी नहीं की जासकी है।

संयुक्‍त अरब अमारात में भारत के राजदूत संजय सुधीर ने आकाशवाणी को बताया कि भारत, यू ए ई सरकार के अधिकारियों के साथ लगातार संपर्क में है। उन्‍होंने बताया कि उनकी प्राथमिकता दोनों भारतीय नागरिकों के बारे में जानकारी प्राप्‍त करना है ताकि दूतावास की ओर से उनके परिवारों को हर संभव सहायता उपलब्‍ध करायी जा सके।

इस बीच यमन के विद्रोही गुट हौसी केप्रवक्‍ता यहया सरी ने इन हमलों की जिम्‍मेदारी लेते हुए अल मसीरह समाचार एजेंसीको बताया कि वह जल्‍द ही और जानकारी सार्वजनिक करेंगे।