Monday , January 6 2025
Home / MainSlide / टोप्पो की हुई पदोन्नति,बने जनसम्पर्क आयुक्त

टोप्पो की हुई पदोन्नति,बने जनसम्पर्क आयुक्त

रायपुर 01 मई।छत्तीसगढ़ सरकार ने जनसम्पर्क संचालक राजेश सुकुमार टोप्पो को पदोन्नत कर उन्हे जनसम्पर्क आयुक्त बना दिया है।

सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा इस बारे में आदेश जारी कर दिया गया है।इसके साथ ही श्री टोप्पो के पास अन्य सभी दायित्व रहेंगे।श्री टोप्पो को लगभग एक वर्ष पहले जनसम्पर्क संचालक के साथ ही विशेष सचिव के पद का दायित्व सौंपते हुए उन्हे जनसम्पर्क विभाग का स्वतंत्र दायित्व सौंपा गया था।

इसके साथ ही श्री चन्द्रकांत उईके को जनसम्पर्क संचालक नियुक्त किया गया है।माना जा रहा है कि चुनाव वर्ष में बेहतर परिणामों के लिए एक और अधिकारी को जनसम्पर्क विभाग में नियुक्त किया गया है।अगले पखवारे ही मुख्यमंत्री डा.रमन सिंह विकास यात्रा पर निकल रहे है,उससे पहले यह नियुक्ति होना काफी अहम है।