यूपी में मौसम ने फिर करवट ली है। मौसम विभाग के मुताबिक प्रदेश में बृहस्पतिवार से तराई वाले श्रावस्ती-बहराइच समेत 20 से ज्यादा जिलों में घना कोहरा होने के आसार हैं। बुधवार को भी तराई वाले इलाकों में घना कोहरा रहा। इससे कुशीनगर व मुरादाबाद में 50 मीटर से भी कम दृश्यता रही। बुधवार को उरई में सर्वाधिक 30 डिग्री सेल्सियस और चुर्क में सबसे कम 9.8 डिग्री सेल्सियस तापमान रिकॉर्ड किया गया।
पिछले दो दिनों से लुढ़कते पारे ने अपना असर दिखाना शुरू कर दिया है। सुबह-शाम ठिठुरन बढ़ रही है। आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह का कहना है कि आने वाले दिनों में पश्चिमी विक्षोभ के ईरान से भारत की ओर खिसकने से प्रदेश भर में घना कोहरा होने का अनुमान है। इससे ज्यादातर इलाकों में धीरे-धीरे तापमान गिरेगा।
इन जिलों में घने कोहरे की चेतावनी
मौसम विभाग ने कुशीनगर, महाराजगंज, सिद्धार्थनगर, श्रावस्ती, बहराइच, बलरामपुर, देवरिया, गोरखपुर, संतकबीर नगर, बस्ती, गोंडा, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, बिजनौर, अमरोहा, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर व आसपास इलाकों में घने कोहरे की चेतावनी जारी की है।
पारा लुढ़का, सुबह-शाम रही सिहरन
राजधानी में बुधवार सुबह हल्का कोहरा छाया रहा। रात के तापमान में दो डिग्री तक की गिरावट से सुबह ठिठुरन महसूस की गई। शाम को भी लोगों को स्वेटर, शॉल की जरूरत महसूस हुई। मौसम विभाग के मुताबिक दो से तीन दिनों में लखनऊ के न्यूनतम तापमान में लगभग दो डिग्री की गिरावट आएगी।
आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह का कहना है कि पश्चिमी विक्षोभ के ईरान से भारत की ओर खिसकने के बाद यूपी समेत लखनऊ में मध्यम से घना कोहरा दिखेगा। बुधवार को पछुआ हवा चली। दिन के तापमान में 0.6 डिग्री की गिरावट आई। दिन का पारा 27 और रात का तापमान 12 डिग्री सेल्सियस रहा।
थोड़ी बेहतर हुई हवा
राजधानी की हवा में बुधवार को थोड़ा सुधार दिखा। छह वायु प्रदुषण मापक स्टेशनों में से अलीगंज व तालकटोरा में वायु गुणवत्ता सूचकांक नारंगी श्रेणी में रहा। कई दिन बाद लालबाग की हवा लाल से नारंगी श्रेणी में आई।
एक्यूआई का हाल
बीबीएयू- 193 पीला- मध्यम
गोमती नगर- 115 पीला- मध्यम
अलीगंज- 245 नारंगी- खराब
कुकरैल- 119 पीला- मध्यम
लालबाग- 277 नारंगी- खराब
तालकटोरा 287 नारंगी- खराब
CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India