Wednesday , September 10 2025
Home / MainSlide / छत्तीसगढ़ में 50 नक्सलियों ने किया आत्‍मसमर्पण

छत्तीसगढ़ में 50 नक्सलियों ने किया आत्‍मसमर्पण

(फाइल फोटो)

बीजापुर 30 मार्च।छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में आज 50 नक्सलियों ने आत्‍मसमर्पण कर दिया ।इनमें से 13 नक्सली इनामी थे और उन पर  68 लाख रूपए के इनाम घोषित थे।पहली बार राज्‍य में इतनी बड़ी संख्‍या में नक्सलियों ने एक साथ आत्‍मसमर्पण किया है।

    पुलिस अधीक्षक जितेन्‍द्र कुमार यादव ने बताया कि आत्‍मसमर्पण करने वाले नक्सलियों में पीपुल्स लिबरेशन गुरिल्ला आर्मी ( पीएलजीए) बटालियन और अन्‍य समूहों में सक्रिय   कमांडर और उप-कमांडर स्‍तर के नक्सली शामिल हैं।

    उन्होने बताया कि आत्‍मसमर्पण करने वाले प्रत्‍येक नक्सली को राज्‍य सरकार की पुनर्वास नीति के तहत प्रोत्‍साहन के रूप में 25 हजार रूपए का चेक दिया गया है।

   मुख्‍यमंत्री विष्‍णु देव साय ने इतनी बड़ी तादाद में नक्सलियों के समर्पण पर सन्तोष व्यक्त करते हुए कहा कि नए सुरक्षा शिविरों को लगातार स्‍थापित किए जाने और सड़क निर्माण तथा बस्‍तर संभाग के दूरदराज के क्षेत्रों में शिक्षा और स्‍वास्‍थ्‍य सेवाओं का विस्‍तार हुआ है। इन उपायों से सरकार में लोगों का विश्‍वास बढ़ा है।उन्‍होंने कहा कि उग्रवाद छोड़कर शांति की राह पर लौटने वाले लोगों के पुनर्वास के लिए राज्‍य सरकार तैयार है।