Tuesday , December 3 2024
Home / मनोरंजन / थिएटर से ओटीटी तक मनोरंजन का लगेगा फुल तड़का, देख लीजिये लिस्ट कहीं आपकी फेवरेट हो न जाए मिस

थिएटर से ओटीटी तक मनोरंजन का लगेगा फुल तड़का, देख लीजिये लिस्ट कहीं आपकी फेवरेट हो न जाए मिस

शुक्रवार सप्ताह का एक ऐसा अहम दिन है, जब मेकर्स की सांस ऊपर-नीचे होती है। किसी भी फिल्ममेकर के लिए ये दिन वैसा ही होता है, जैसे बच्चों के लिए उनकी परीक्षा के रिजल्ट का दिन। मनोरंजन के साधन अब बढ़ गए हैं, जहां हर हफ्ते थिएटर में फिल्में रिलीज होती हैं, ठीक उसी तरह ओटीटी पर भी फिल्मों और सीरीज की लाइन लग जाती हैं।
इस फ्राइडे भी कुछ ऐसा ही होने वाला है, क्योंकि थिएटर के साथ-साथ ओटीटी प्लेटफॉर्म पर भी फिल्मों और सीरीज की बाढ़ आने वाली है। कहीं आप 29 नवम्बर को रिलीज होने वाली अपनी फेवरेट फिल्म और सीरीज को मिस न कर दें,

इसलिए चलिए बिना देरी किए डालते हैं फटाफट एक नजर:
सिकंदर का मुकद्दर
फिल्म बनेगी ‘सिकंदर का मुकद्दर’ और डायरेक्टर होंगे ‘हम’। बेबी, स्पेशल 26 और एम एस धोनी जैसी फिल्मों के निर्देशक नीरज पांडे अब हीरो की हेरा-फेरी की सस्पेंस से भरपूर एक ऐसी कहानी लेकर आ रहे हैं, जो निश्चित तौर पर ऑडियंस को बहुत पसंद आने वाली है।

इस फिल्म में जिमी शेरगिल जहां एक बार फिर पुलिस ऑफिसर के दमदार किरदार में नजर आएंगे। रेड सॉलिटेयर के चुराने की आरोपी नंबर 1 तमन्ना भाटिया खुद को इस मुसीबत से कैसे बाहर निकालेंगी, इसका खुलासा कल हो ही जाएगा। ये फिल्म नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम होगी।

लकी भास्कर
दुलकर सलमान की फिल्मों का इंतजार थिएटर के साथ-साथ ओटीटी प्लेटफॉर्म पर भी दर्शकों को बड़ी ही बेसब्री से रहता है। बीते महीने रिलीज हुई उनकी क्राइम ड्रामा फिल्म ‘लकी भास्कर’ को ऑडियंस और समीक्षकों से काफी अच्छा रिस्पांस मिला था। अगर आप थिएटर में ये फिल्म नहीं देख पाए हैं, तो घबराइए मत, क्योंकि अब ये मूवी ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज हो गई है। लकी भास्कर को आज यानी कि 28 नवंबर को नेटफ्लिक्स (Netflix) पर स्ट्रीम किया गया है।

द ट्रंक
के-ड्रामा की फैन फॉलोइंग पूरी दुनियाभर में है। ऐसे में ओटीटी प्लेटफॉर्म भी ज्यादा से ज्यादा इस तरह का कंटेंट लेकर आ रहे हैं। किम रियो-रियोंग की नॉवेल पर आधारित ‘द ट्रंक’ में सेओ ह्यून-जिन और गोंग यू मुख्य भूमिका में नजर आएंगे। ये दो ऐसे लोगों की कहानी है जो एक साल का मैरिज कॉन्ट्रैक्ट करते हैं, लेकिन उनकी जिंदगी में एक नाटकीय मोड़ आ जाता है, जब एक रहस्यमयी ट्रंक किनारे पर बहकर आता है और उनकी शादीशुदा जिंदगी की नींव हिल जाती है। इस सीरीज का पहला सीजन आप नेटफ्लिक्स पर 29 नवंबर को देख सकते हैं।

डिवोर्स के लिए कुछ भी करेगा
अगर आप बहुत दिनों से उदास हैं और हंसने का कारण ढूंढ रहे हैं, तो आपको ऋषभ चड्ढा और एबिगेल पांडे की वेब सीरीज ‘डिवोर्स के लिए कुछ भी करेगा’ बिल्कुल भी मिस नहीं करनी चाहिए। ये कहानी दो ऐसे रिपोर्टर की है, जो बहुत ही कॉम्पिटेटिव है। अगले प्राइम टाइम एंकर का स्पॉट पाने के लिए वह किसी भी हद तक जा सकते हैं। आगे निकलने की होड़ उन दोनों के बीच एक नई दुश्मनी की शुरुआत करवा देती है। हालांकि, एक शॉकिंग ट्विस्ट आता है और वह गलती से शादी कर लेते हैं। ये वेब सीरीज ZEE5 पर आप देख सकते हैं।

भैराटी रनगल
ओटीटी प्लेटफॉर्म पर किन फिल्मों और सीरीज का बोलबाला होगा ये तो आप जान चुके हैं, लेकिन ये जानकर थोड़ा निराश हो सकते हैं कि इस हफ्ते थिएटर में कोई बॉलीवुड फिल्म नहीं रिलीज होगी। इस हफ्ते सिर्फ एक बड़ी कन्नड़ भाषीय फिल्म ‘भैराटी रनगल’ सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली है।