Tuesday , December 3 2024
Home / ब्रेकिंग न्यूज / दिल्ली की हवा बेहद खराब श्रेणी में बरकरार, आज भी रहेगा ऐसा ही हाल!

दिल्ली की हवा बेहद खराब श्रेणी में बरकरार, आज भी रहेगा ऐसा ही हाल!

राजधानी में हवा की दिशा बदलने व गति कम होने के कारण आबोहवा बेहद खराब श्रेणी में बरकरार है। शनिवार को वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 346 दर्ज किया, जोकि बेहद खराब श्रेणी में है। इसमें शुक्रवार की तुलना में 15 सूचकांक की वृद्धि दर्ज की गई। दिन भर स्मॉग की हल्की चादर छाई रही। इससे लोगों को आंखों में जलन व सांस लेने में परेशानी हुई।

वहीं, कल सुबह स्मॉग और धुंध की वजह से दृश्यता में गिरावट दर्ज की गई। सफदरजंग एयरपोर्ट में सुबह 7:00 से 9:00 बजे के बीच दृश्यता 600 मीटर रिकॉर्ड की गई। साथ ही, पालम में सुबह आठ से नौ बजे दृश्यता 800 मीटर रही। इससे वाहन चालकों को दूर तक साफ-साफ देखने में परेशानी हुई। सीपीसीबी के अनुसार रविवार तक वायु प्रदूषण की यही स्थिति रहने वाली है। इसमें कोई बड़ा बदलाव नहीं आएगा। ऐसे में लोगों को बेहद खराब हवा में सांस लेने को मजबूर होना पड़ेगा।

डिसिजन स्पोर्ट सिस्टम (डीएसएस) के मुताबिक दिल्ली में ट्रांसपोर्ट से होने वाले प्रदूषण की हिस्सेदारी 21.408 फीसदी रही। जबकि, कूड़ा जलने से होने वाले प्रदूषण की हिस्सेदारी 2.112 फीसदी रही। इसके अलावा, सड़क की धूल से होने वाले प्रदूषण की हिस्सेदारी 1.59 रही। शनिवार को शादीपुर में एक्यूआई गंभीर श्रेणी में रहा। जबकि आनंद विहार, बुराड़ी समेत 26 इलाकों में एक्यूआई बेहद खराब और तीन इलाकों में एक्यूआई खराब श्रेणी में दर्ज किया गया।

आईआईटीएम के मुताबिक हवाएं उत्तर-पश्चिम से चली। हवा की गति 8 किलोमीटर प्रतिघंटे से रही। रविवार को हवा विभिन्न दिशा से चलने का अनुमान है। इस दौरान हवा आठ किलोमीटर प्रतिघंटे से चलेंगी। वहीं, सोमवार को हवा उत्तर दिशा से चलेगी। ऐसे में हवा की चाल चार किमी प्रतिघंटा रहेगी। ऐसे में हल्का कोहरा के साथ स्मॉग की स्थिति बनी रहेगी।

एनसीआर में प्रदूषित शहर का एक्यूआई

दिल्ली——-346

ग्रेटर नोएडा—-292

गुरुग्राम——-291

नोएडा——-258

गाजियाबाद—-252

फरीदाबाद—–175

(नोट: आंकड़े सीपीसीबी के मुताबिक)

दिल्ली के विभिन्न इलाकों में अधिकतम एक्यूआई दर्ज

शादीपुर———-416

जहांगीरपुरी——–398

बुराड़ी———–397

नेहरू नगर——–390

मुंडका———–383

आनंद विहार——-379

बवाना———–377

द्वारका सेक्टर 8—–370

अशोक विहार——-361

(नोट : यह सभी आंकड़े सीपीसीबी के मुताबिक)