Friday , January 3 2025
Home / MainSlide / साय ने बस्तर के मतदाताओं से की भाजपा के पक्ष में मतदान करने की अपील

साय ने बस्तर के मतदाताओं से की भाजपा के पक्ष में मतदान करने की अपील

रायपुर 19 अप्रैल।लोकसभा चुनाव के प्रथम चरण में बस्तर लोकसभा में मतदान जारी है।मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने इस बीच बस्तर के मतदाताओं से भाजपा के पक्ष में मतदान करने की अपील की हैं।

    श्री साय ने बस्तर के मतदाताओं से भाजपा के पक्ष में मतदान करने की अपील करते हुए कहा, राम-राम, जय जोहार, भाईयों और बहनों, 19 अप्रैल को लोकसभा का चुनाव बस्तर लोकसभा क्षेत्र में होना है। आपसे मेरा आग्रह है कि अधिक से अधिक संख्या में अपने और 10 अन्य परिवार को वोट देने के लिए प्रोत्साहित करें और अपने अमूल्य मत से भाजपा को विजयी बनाएं।