Friday , January 10 2025
Home / MainSlide / 4 दिसंबर 2024 का राशिफल

4 दिसंबर 2024 का राशिफल

मेष दैनिक राशिफल
आज का दिन आपके लिए मिश्रित रूप से फलदायक रहने वाला है। आपका कोई नया विरोधी उत्पन्न हो सकता है। कार्यक्षेत्र में यदि आपने किसी काम को लेकर जल्दबाजी दिखाई, तो उसमें आपसे गड़बड़ी होने की संभावना है। संतान पक्ष की ओर से आपको कोई खुशखबरी सुनने को मिलेगी। घर से दूर यदि कोई सदस्य नौकरी में कार्यरत हैं, तो वह आज आपसे मिलने आ सकते हैं। आपको माता-पिता की सेवा के लिए भी कुछ समय निकालना होगा।

वृषभ दैनिक राशिफल
आज का दिन आपके लिए सकारात्मक परिणाम लेकर आएगा। आपको एक के बाद एक खुशखबरी सुनने को मिलेगी। परिवार में किसी सदस्य की ओर से आपको कोई सरप्राइज गिफ्ट मिल सकता है। यदि आपको संतान के करियर को लेकर कोई चिंता थी, तो वह भी दूर होगी। आपको अपनी मेहनत का पूरा फल मिलेगा। तरक्की की राह में आ रही बाधाएं दूर होंगी। आप कहीं पिकनिक आदि पर घूमने की प्लानिंग कर सकते हैं।

मिथुन दैनिक राशिफल
आज का दिन आपके लिए उलझनों से भरा रहने वाला है। आपको अपनी मेहनत का पूरा फल मिलेगा। यदि आपने किसी काम में निवेश किया, तो वह आपके लिए अच्छा रहेगा। यदि आपने बिजनेस को लेकर पार्टनरशिप में कोई डील फाइनल की, तो उससे आपको समस्या होगी, इसलिए आप कागजी कार्रवाई पूरी करें। आप अपने घर के रिनोवेशन पर भी अच्छा खासा धन खर्च करेंगे। माताजी से आपकी कहासुनी हो सकती है।

कर्क दैनिक राशिफल
आज का दिन आपके लिए ऊर्जावान रहने वाला है। आप काफी एनर्जी से भरपूर रहेंगे। आप अपनी जिम्मेदारियों को भी आसानी से पूरा करेंगे। जीवनसाथी को कोई शारीरिक कष्ट होने से समस्या आएगी। आप आज अपने किसी उधर के लेनदेन को चुकता करेंगे। यदि आप बुद्धि व विवेक से कोई निर्णय लेंगे, तो वह आपके लिए अच्छा रहेगा। आपकी तरक्की की राह में आ रही बाधा दूर होंगी। प्रतिस्पर्धा का भाव आपके मन में बना रहेगा।

सिंह दैनिक राशिफल
आज का दिन आपके लिए महत्वपूर्ण रहने वाला है। आपको अपनी किसी पुरानी गलती से सबक लेना होगा। बिजनेस में आप किसी पर अधिक भरोसा ना करें, नहीं तो इससे आपका कोई भारी नुकसान हो सकता है। संतान आपसे किसी बात को लेकर नाराज रहेंगे, जिसके लिए आपको उनकी फरमाइशों को पूरा करना होगा। आप किसी नए वाहन को घर लेकर आ सकते हैं।

कन्या दैनिक राशिफल
आज का दिन आपके लिए तरक्की दिलाने वाला रहेगा। आपकी आय में वृद्धि होने से आपको खुशी होगी। आपकी इनकम के सोर्स बढ़ेंगे। माता-पिता आपको कामों को लेकर कोई सलाह दे सकते हैं। आपका कोई रुका हुआ काम पूरा होगा। सामाजिक कार्यक्रमों में आपकी छवि और निखरेगी। विद्यार्थियों को बौद्धिक और मानसिक बोझ से छुटकारा मिलेगा। आपको घूमने-फिरने के दौरान कोई महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त होगी।

तुला दैनिक राशिफल
आज का दिन आपके लिए मौज-मस्ती से भरा रहने वाला है। आपको अपनी जिम्मेदारियों पर पूरा ध्यान देना होगा। परिवार में किसी सदस्य की सेहत में गिरावट आ सकती हैं, जिस कारण भागदौड़ भी अधिक रहेगी। आपका कोई पुराना रोग बढ़ सकता है। प्रेम जीवन जी रहे लोग अपने साथी से किसी बात को लेकर नाराज हो सकते हैं। आपकी कोई मन की इच्छा पूरी होने से परिवार में किसी धार्मिक कार्यक्रम का आयोजन हो सकता है।

वृश्चिक दैनिक राशिफल
आज का दिन आपके लिए किसी कानूनी मामले में जीत दिलाने वाला रहेगा। आपको कोई पैतृक संपत्ति की प्राप्ति हो सकती हैं। आपको पारिवारिक समस्याओं पर पूरा ध्यान देना होगा। संतान की पढ़ाई-लिखाई में ध्यान थोड़ा कम लगेगा, जिससे आपकी टेंशन बढ़ेगी। आपको अपने किसी पुराने मित्र से लंबे समय बाद मिलकर खुशियां होगी जिसमें आप पुराने गिले-शिकवे न उखाड़ें। आपको जीवनसाथी की ओर से कोई सरप्राइज गिफ्ट मिल सकता है।

धनु दैनिक राशिफल
आज का दिन आपके लिए सोच समझकर कामों को करने के लिए रहेगा। आप अपने से ज्यादा औरों के कामों पर ध्यान लगाएंगे, जिससे कार्यक्षेत्र में समस्याएं खड़ी होगी। आपके बॉस आपको कोई बड़ी जिम्मेदारी दे सकते हैं, जिसे आप किसी दूसरे पर ना डालें। शेयर मार्केट से जुड़े लोगों को थोड़ा सोच समझकर इन्वेस्टमेंट करना होगा और आप किसी एक्सपर्ट की राय अवश्य लें। बिजनेस में आप कोई बदलाव करने के बारे में सोच विचारकर सकते हैं।

मकर दैनिक राशिफल
आज का दिन आपके लिए धन-धान्य में वृद्धि लेकर आने वाला है। माता-पिता का आशीर्वाद से आपका कोई रुका हुआ काम पूरा होगा। आपको अपने पारिवारिक जिम्मेदारियों पर पूरा ध्यान देने की आवश्यकता है। धन को लेकर यदि कोई काम रुका हुआ था, तो वह भी आसानी से पूरा हो सकता है। यदि आप किसी मकान और दुकान आदि की खरीदारी की भी आप योजना बना सकते हैं, लेकिन आप किसी को धन उधार देने से बचें, क्योंकि उसे वापस मिलने में समस्याएं आएंगी।

कुंभ दैनिक राशिफल
आज का दिन आपके लिए मिश्रित रूप से फलदायक रहने वाला है। आपके परिवार में किसी सदस्य को नौकरी के लिए घर से दूर जाना पड़ेगा और परिवार में किसी सदस्य के विवाह की बात शुरू हो सकती हैं। आपकी यदि कोई प्रिय वस्तु खो गई थी, तो वह भी आपको मिल सकती है। राजनीतिक की ओर कदम बढ़ा रहे लोग अपने विरोधियों से थोड़ा सतर्क रहें, क्योंकि वह आपकी चुगली लगा सकते हैं। संतान आपकी उम्मीदों पर खरे उतरेंगे, जिससे आपको खुशी होगी।

मीन दैनिक राशिफल
आज का दिन आपके लिए ठीकठाक रहने वाला है। यदि आपको कोई शारीरिक कष्ट चल रहा था, तो उसमें भी आपको काफी हद तक राहत मिलेगी। पिताजी बिजनेस को लेकर कोई सलाह दे सकते हैं। आपने यदि किसी की कहीसुनी बातों पर भरोसा किया, तो इससे आपके और आपके जीवनसाथी के बीच खटपट हो सकती है। आपको अपनी जिम्मेदारियों को भी आसानी से पूरा कर सकेंगे, क्योंकि आपका रुका हुआ धन आपको मिलने की संभावना है।