नई दिल्ली 09 मार्च।भारत ने कोविड टीकाकरण में कीर्तिमान बनाया है। कल एक दिन में 20 लाख से अधिक लोगों को रिकार्ड कोविड के टीके लगाये गये।
अभी तक दो करोड 30 लाख से अधिक लोगों का टीकाकरण किया जा चुका है। 60 वर्ष से अधिक आयु वाले 43 लाख 74 हजार से अधिक लोगों को तथा अन्य बीमारियों से ग्रसित 45 वर्ष से अधिक आयु के सात लाख से अधिक लोगों को टीका लगाया जा चुका है।
स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि महाराष्ट्र, केरल, पंजाब, तमिलनाडु, गुजरात और कर्नाटक में कोविड के नये मरीजों की संख्या में तेजी आ रही है। पिछले 24 घंटे के दौरान 84 प्रतिशत से अधिक नये रोगियों की पुष्टि हुई। महाराष्ट्र में एक दिन में सबसे अधिक 8 हजार 744 रोगी सामने आये। इसके बाद केरल में एक हजार 412 जबकि पंजाब में एक हजार 229 नये मरीजों की पुष्टि हुई।
CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India