हरियाणा-पंजाब की सीमा पर स्थित शंभू बॉर्डर पर धारा 144 लागू कर दी गई है। हरियाणा के अंबाला पुलिस ने इस संबंध में आदेश जारी किया है। शंभू बॉर्डर बड़ी संख्या में किसान धरने पर बैठे हैं, जो छह दिसंबर को दिल्ली के लिए पैदल मार्च शुरू करेंगे। इससे दो दिन पहले ही अंबाला पुलिस ने शंभू बॉर्डर पर धारा 144 लागू कर दी है। अंबाला पुलिस प्रशासन की तरफ से शंभू बॉर्डर पर धारा 144 लागू किए जाने का नोटिस भी चस्पा कर दिया गया है।
इसके विरोध में भारतीय किसान यूनियन (बीकेयू) शहीद भगत सिंह किसान मोर्चा के प्रवक्ता तेजवीर सिंह पजोखरा साहिब ने एक वीडियो जारी किया है। उन्होंने पंजाब की भगवंत मान सरकार पर गंभीर आरोप लगाए हैं। वीडियो में वह कह रहे हैं कि हमने पहले भी कहा था कि पंजाब की भगवंत मान सरकार केंद्र की भाजपा सरकार की गुलाम है। इसका सबूत आज फिर मिला है। क्योंकि शंभू मोर्चा पर धारा 144 का नोटिस हरियाणा सरकार के कर्मचारी चिपका गए हैं। इससे साफ जाहिर होता है कि पंजाब में केंद्र का कब्जा हो चुका है।
CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India