Wednesday , January 8 2025
Home / MainSlide / जी-20 शिखर सम्मेलन के पहले सत्र को सम्बोधित करेंगे मोदी

जी-20 शिखर सम्मेलन के पहले सत्र को सम्बोधित करेंगे मोदी

ब्यूनस आयर्स(अर्जेन्टीना)30 नवम्बर।जी-20 शिखर सम्मेलन आज यहां शुरू हो रहा है।सम्मेलन में कृषि क्षेत्र में न्याय संगत और सतत विकास पर आम सहमति बनाने के तरीकों पर विशेष चर्चा होगी।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी शिखर सम्मेलन में पहले सत्र को संबोधित करेंगे।न्यायपूर्ण और सतत विकास के लिए आम सहमति विषय पर आयोजित सम्मेलन में श्री मोदी आज शाम जी-20 सम्मेलन में जनहित सर्वोपरि विषय पर चर्चा की शुरूआत करेंगे।

श्री मोदी तेल की कीमतों में उतार-चढ़ाव से पड़ने वाले प्रभाव, केन्द्र सरकार की विभिन्न योजनाएं जैसे मुद्रा, जन-धन योजना और आतंकवाद सहित कई विषयों पर प्रमुख रूप से चर्चा करेंगे। इसके अलावा प्रधानमंत्री चीन के राष्ट्रपति, जर्मन चांसलर और द नीदरलैंड के प्रधानमंत्री के साथ द्विपक्षीय बैठकों में भी हिस्सा लेंगे।