 नई दिल्ली 24जून। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा है कि राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन सरकार की जन कल्याण योजनाओं से लोगों के जीवन में सकारात्मक बदलाव आया है।
नई दिल्ली 24जून। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा है कि राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन सरकार की जन कल्याण योजनाओं से लोगों के जीवन में सकारात्मक बदलाव आया है।
श्री मोदी ने आकाशवाणी से मन की बात कार्यक्रम में आज कहा कि पिछले कुछ हफ्तों में वीडियो कांफ्रेंस के जरिए उन्होंने लाभार्थियों से विभिन्न कार्यक्रमों के बारे में जो संवाद किया है, वह उनके लिए सीखने का एक अनूठा अनुभव रहा है। उन्होंने कहा कि लगभग 40 से 50 लाख लोगों ने इस कार्यक्रम में हिस्सा लिया। इसके लिए उन्होंने सभी का आभार व्यक्त किया।
उन्होने कहा कि दूरदराज के गांवों में महिलाएं सेवा केन्द्रों के माध्यम से गांवों के बुजुर्गों की पेंशन से लेकर पासपोर्ट बनवाने तक की सेवाएं उपलब्ध करा रही हैं।श्री मोदी ने बेंगलुरू के कार्पोरेट क्षेत्र के पेशेवर विशेषज्ञों और आईटी इंजीनियरों का उदाहरण दिया।उन्होंने कहा कि इन लोगों ने एक साथ मिलकर समृद्धि ट्रस्ट बनाया है, जिसके जरिए किसानों की आमदनी को दोगुनी करने का कारनामा कर दिखाया है।इस ट्रस्ट के जरिए किसानों को खेती की अत्याधुनिक तकनीक और जैविक खेती का प्रशिक्षण दिया गया।
 CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India
CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India
				 
			 
						
					 
						
					