Tuesday , February 25 2025
Home / MainSlide / बुलंदशहर हिंसा की जांच के लिए विशेष जांच दल का गठन

बुलंदशहर हिंसा की जांच के लिए विशेष जांच दल का गठन

लखनऊ 03 दिसम्बर।उत्तर प्रदेश सरकार ने बुलंद शहर हिंसा की जांच के लिए विशेष जांच दल का गठन किया है।हिंसा में एक इंस्पेक्टर सहित दो लोग मारे गए। मामले की जांच पुलिस अपर महानिदेशक द्वारा भी की जाएगी।

बुलंदशहर के स्याना में ग्रामीणों के हमले में पुलिस इंस्पेक्टर सुबोध कुमार गंभीर रूप से घायल हो गए और अस्पताल ले जाते समय उन्‍होंने दम तोड़ दिया। स्याना के पास एक खेत में दो शवों के मिलने के बाद आज सुबह हुई झड़पों में एक ग्रामीण भी मारा गया।पुलिस अपर महानिदेशक कानून और व्यवस्था आनंद कुमार ने बताया कि गुस्साये ग्रामीणों ने हाईवे पर चक्का जाम कर दिया। उन्होंने बताया कि स्याना में स्थिति अब नियंत्रण में है और इलाके में भारी पुलिस बल तैनात है।

पुलिस अपर महानिदेशक मेरठ जोन और पुलिस महानिरीक्षक बुलंदशहर में ही हैं।त्वरित कार्रवाई बल की पांच और पीएसी की छह कंपनियां घटनास्थल पर रवाना हो गई हैं।तब्लिगी जमात  इजतिमा के मद्देनज़र पुलिस अतिरिक्त सतर्कता बरत रही है।