Tuesday , November 5 2024
Home / MainSlide / सुब्रत बांग्लादेश में संसदीय चुनाव के लिए होंगे अंतर्राष्ट्रीय ऑब्जर्वर

सुब्रत बांग्लादेश में संसदीय चुनाव के लिए होंगे अंतर्राष्ट्रीय ऑब्जर्वर

रायपुर 10 दिसम्बर।छत्तीसगढ़ के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी सुब्रत साहू को बांग्लादेश में संसदीय चुनाव के लिए अंतर्राष्ट्रीय ऑब्जर्वर नियुक्त किया गया है।

बांग्लादेश निर्वाचन आयोग के आमंत्रण पर भारत निर्वाचन आयोग द्वारा श्री साहू की यह नियुक्ति की गई है।श्री साहू बांग्लादेश में आगामी 30 दिसम्बर को होने जा रहे संसदीय चुनाव में अंतर्राष्ट्रीय ऑब्जर्वर के रूप में भारत निर्वाचन आयोग का प्रतिनिधित्व करेंगे।

उल्लेखनीय है कि छत्तीसगढ़ में मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी श्री साहू के नेतृत्व में विधानसभा आम निर्वाचन स्वतंत्र, शांतिपूर्ण, निष्पक्ष, पारदर्शी और निर्विघ्न ढंग से संपन्न हुए हैं। वामपंथ उग्रवाद प्रभावित छत्तीसगढ़ में शांतिपूर्ण मतदान कराने के लिए निर्वाचन आयोग ने उनकी सराहना भी की है।