
रायपुर 09 अप्रैल।छत्तीसगढ़ में कोरोना के संक्रमण की रोकथाम के लिए घोषित लाकडाउन में उत्पन्न परिस्थितियों के कारण प्रदेश के सभी जिलों में जरूरतमंद गरीबों, मजदूरों एवं निराश्रितों को निःशुल्क भोजन एवं राशन सामग्री एवं मास्क तथा सेनेटाईजर लगातार पहंचाया जा रहा है।
मिली जानकारी के अऩुसार कल 08 अप्रैल को दो लाख 67 हजार 345 लोगों को निःशुल्क भोजन एवं राशन सामग्री एवं मास्क तथा सेनेटाईजर प्रदान कर राहत पहुंचाया गया। इनमें से साढ़े 55 हजार गरीबों के लिए निःशुल्क राशन की व्यवस्था की गई ,वही लगभग 46 हजार लोगों को ताजा एवं गर्म भोजन कराया गया।
स्वयंसेवी संगठनों द्वारा प्रदेश के विभिन्न जिलों में 45 हजार से अधिक गरीबों एवं निराश्रितों को निःशुल्क भोजन एवं राशन प्रदान किया गया।इसके साथ ही कोरोना के संक्रमण के फैलाव को रोकने के लिए लगभग एक लाख 21 हजार गरीबों एवं असहायों को मास्क और सेनेटाइजर का वितरण किया गया।
CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India