Wednesday , January 8 2025
Home / MainSlide / छत्तीसगढ़ में कांग्रेस ने हासिल किया दो तिहाई बहुमत

छत्तीसगढ़ में कांग्रेस ने हासिल किया दो तिहाई बहुमत

रायपुर 11 दिसम्बर।छत्तीसगढ़ में कांग्रेस ने लगातार 15 वर्षों से सत्ता पर काबिज भारतीय जनता पार्टी(भाजपा) को करारी शिकस्त देते हुए दो तिहाई से अधिक का बहुमत हासिल कर लिया है।

राज्य की कुल 90 सीटों में से कांग्रेस ने 67 सीटों पर जीत दर्ज कर दो तिहाई से अधिक का बहुमत हासिल कर लिया है।भारतीय जनता पार्टी को महज 15 सीटे हासिल हुई है।जनता कांग्रेस बसपा गठबंधन ने छह सीटे हासिल की है। छत्तीसगढ़ के आस्तित्व में आने के बाद यह पहला मौका है जबकि किसी पार्टी को सरकार बनाने के लिए दो तिहाई से अधिक बहुमत हासिल हुआ है।

राज्य के आठ मंत्री चुनाव हार गए।चुनाव हारने वालों मंत्रियों में अमर अग्रवाल बिलासपुर सीट से,दयालदास बघेल नवागढ़ सीट से,भैयालाल रजवाड़े बैकुंठपुर सीट से राजेश मूणत रायपुर पश्चिम सीट से मंत्री महेश गागड़ा बीजापुर सीट से,मंत्री केदार कश्यप नारायणपुर सीट से,मंत्री प्रेमप्रकाश पाण्डेय भिलाई नगर सीट से तथा रामसेवक पैकरा प्रतापपुर से शामिल है।

कांग्रेस के मुख्यमंत्री पद के दावेदार माने जा रहे चारो नेता भूपेश बघेल ने पाटन सीट से,टी.एस.सिंहदेव ने अम्बिकापुर सीट से,प्रदेश कांग्रेस प्रचार अभियान समिति के अध्यक्ष डा.चरणदास महंत ने सक्ती सीट एवं कांग्रेस कार्यसमिति के सदस्य ताम्रध्वज साहू ने दुर्ग ग्रामीण सीट से जीत हासिल की है।

पार्टी के वरिष्ठ नेता सत्यनारायण शर्मा ने रायपुर ग्रामीण सीट से,डा.शिव डहरिया ने आरंग सीट से तथा मोहम्मद अकबर ने कवर्धा सीट से जीत हासिल की है।कांग्रेस के धनेन्द्र साहू ने अभनपुर सीट से,रामनुजगंज सीट से वृहस्पति सिंह ने,रेखचन्द्र जैन ने जगदलपुर सीट से,चिन्तामणि महराज ने सामरी सीट से, अमरजीत भगत ने सीतापुर सीट से,दीपक बैज ने चित्रकोट सीट से,कवासी लकमा ने कोन्टा सीट से,लुन्ड्रा से डा.प्रीतम राम,लालजी राठिया ने धर्मजयगढ़ से,पुरूषोतम कंवर ने कटघोरा से तथा राजिम से अमितेश शुक्ला ने,खरसिया से उमेश पटेल,संजारी बालोद से संगीता सिन्हा ने जीत दर्ज की है।

कांग्रेस के नारायण कश्यप ने नारायणपुर सीट से,गुन्डरदेही से कुंवर निषाद, भिलाई नगर से देवेन्द्र यादव ने,भरतपुर सोनहत सीट से गुलाब कमरो ने,डौडी लोहारा सीट से अनिला भेडिया तथा रायपुर पश्चिम सीट से विकास उपाध्याय से जीत दर्ज की है।कसडोल सीट पर कांग्रेस की शकुन्तला साहू ने विधानसभा अध्यक्ष भाजपा के गौरीशंकर अग्रवाल को शिकस्त दी।

मुख्यमंत्री डा.रमन सिंह ने राजनांदगांव सीट से,रायपुर दक्षिण से मंत्री बृजमोहन अग्रवाल से,मंत्री अजय चन्द्राकर ने कुरूद से,भाटापारा से शिवरतन शर्मा ने,बैशाली नगर सीट से भाजपा के विद्यारतन भसीन,रामपुर सीट से पूर्व मंत्री ननकीराम कंवर ने,भाजपा के डमरूधर पुजारी ने बिन्द्रानवागढ़ सीट से तथा बेलतरा सीट से रजनीश सिंह ने जीत दर्ज की है।जनता कांग्रेस की डा.रेणु जोगी ने कोटा सीट से पूर्व मुख्यमंत्री जनता कांग्रेस के अजीत जोगी ने मरवाही सीट,इसी पार्टी के बलौदा बाजार सीट से प्रमोद शर्मा ने जीत दर्ज की है।

जनता कांग्रेस के अजीत जोगी ने मरवाही ने,डा.रेणु जोगी ने कोटा सीट से,लोरमी से धर्मजीत सिंह ने,बलौदा बाजार सीट से प्रमोद शर्मा ने तथा बसपा के केशव चन्द्रा ने जैजेपुर सीट से एवं इन्दू बंजारे ने पामगढ़ सीट से जीत दर्ज की है।

चुनाव हारने वालों में पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेयी की भतीजी कांग्रेस उम्मीदवार करूणा शुक्ला राजनांदगांव सीट से झीरम घाटी नक्सल हमले में मारे गए वरिष्ठ कांग्रेस नेता महेन्द्र कर्मा की पत्नी कांग्रेस की रेवती कर्मा दंतेवाड़ा सीट से,छत्तीसगढ़ वित्त आयोग के अध्यक्ष एवं भाजपा उम्मीदवार चन्द्रशेखर साहू अभनपुर सीट से,पाठ्यपुस्तक निगम के अध्यक्ष एवं भाजपा उम्मीदवार देवजी भाई पटेल धरसीवा से,भारतीय प्रशासनिक सेवा से इस्तीफा देकर चुनाव लड़ने वाले ओ.पी.चौधरी खरसिया सीट से शामिल है।