जिला प्रशासन ने वार्षिक शहीदी जोड़ मेल के दौरान श्री चमकौर साहिब के शहरी क्षेत्र के स्कूलों में छुट्टी की घोषणा की है। यह छुट्टी 20 और 21 दिसंबर को लागू रहेगा। यह फैसला सब डिविजनल मजिस्ट्रेट श्री चमकौर साहिब की सिफारिश पर लिया गया है।
मजिस्ट्रेट ने बताया कि वार्षिक शहीदी जोड़ मेल के दौरान गुरुद्वारा साहिब में भारी भीड़ होती है और छात्रों को स्कूल पहुंचने में दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। यहां यह भी बता दें कि 20 को शुक्रवार और 21 को शनिवार है जबकि 22 को रविवार का साप्ताहिक अवकाश है। इसलिए इन स्कूलों में 20, 21 और 22 तारीख को छुट्टी रहेगी।
छुट्टी का यह आदेश सभी सरकारी, अर्धसरकारी और निजी स्कूलों पर लागू होगा। श्री चमकौर साहिब के शहरी क्षेत्र में स्थित सभी स्कूल इन दो दिनों तक बंद रहेंगे।
जिला प्रशासन ने सभी स्कूल संचालकों से इस आदेश का पालन करने की अपील की है। जिला मजिस्ट्रेट रूपनगर के कार्यालय द्वारा जारी पत्र में कहा गया है कि वार्षिक शहीदी जोड़ मेल के दौरान 20-12-2024 और 21-12-2024 श्री चमकौर साहिब के शहरी क्षेत्र के स्कूलों (सभी सरकारी/अर्ध-सरकारी और निजी स्कूल) में छुट्टी रहेगी। में किया जाता है।
CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India