Wednesday , January 8 2025
Home / MainSlide / राहुल कल से छत्तीसगढ़ के दो दिवसीय चुनावी दौरे पर

राहुल कल से छत्तीसगढ़ के दो दिवसीय चुनावी दौरे पर

रायपुर 27 अक्टूबर।वरिष्ठ कांग्रेस नेता एवं पार्टी के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी कल से छत्तीसगढ़ के दो दिवसीय दौरे पर रहेंगे।श्री गांधी के द्वारा इस दौरे में मतदाताओं को कांग्रेस की ओर से कोई अहम चुनावी गारंटी देने की संभावना हैं।

   प्रदेश कांग्रेस के मीडिया विभाग के अध्यक्ष सुशील आनन्द शुक्ला ने आज यहां इसकी जानकारी देते हुए बताया कि श्री गांधी कल 28 अक्टूबर को दोपहर रायपुर आयेंगे।श्री गांधी इसके बाद कांकेर जिले के भानुप्रतापपुर के लिए रवाना हो जायेंगा।वहां पर वह एक चुनावी सभा को सम्बोधित करेंगे।श्री गांधी इसके बाद दोपहर तीन बजे फरसगांव में भी एक चुनावी सभा को संबोधित करेंगे।

    उन्होने बताया कि श्री गांधी अगले दिन 29 अक्टूबर को दोपहर एक बजे राजनांदगांव में तथा दोपहर तीन बजे कवर्धा में सभा को संबोधित करेंगे।राजनांदगांव सीट पर कांग्रेस के उम्मीदवार गिरीश देवांगन का मुकाबला भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं पूरेव मुख्यमंत्री डा.रमन सिंह से है।कवर्धा सीट पर वरिष्ठ मंत्री मोहम्मद अकबर कांग्रेस के उम्मीदवार हैं।