आरोपी से पूछताछ के बाद पता चलेगा कि हत्याकांड में किसकी क्या संलिप्तता है। डीएसपी ने बताया कि हमले में प्रयोग किया गया छुरा आरोपी मौके पर ही गिराकर भाग गया था।
चरखी गांव स्थित ग्रीन मिडोज स्कूल में शुक्रवार को हुए हत्याकांड में सदर थाना पुलिस ने एक आरोपी को काबू कर लिया है। आरोपी कर्मबीर उर्फ कन्नी चरखी गांव का रहने वाला है और वारदात में प्रयुक्त छुरा पुलिस शुक्रवार को ही बरामद कर चुकी है। पुलिस ने आरोपी को कोर्ट में पेश कर पूछताछ के लिए दो दिन के रिमांड पर लिया है।
डीएसपी सुभाषचंद्र ने शनिवार दोपहर प्रेसवार्ता में आरोपी कर्मबीर को गिरफ्तार करने का खुलासा किया। आरोपी की गिरफ्तारी शुक्रवार शाम की गई। वहीं, इस मामले में अभी पुलिस जांच जारी है।
आरोपी से पूछताछ के बाद पता चलेगा कि हत्याकांड में किसकी क्या संलिप्तता है। डीएसपी ने बताया कि हमले में प्रयोग किया गया छुरा आरोपी मौके पर ही गिराकर भाग गया था।
बता दें कि घिकाड़ा सरपंच विपिन की शिकायत पर सदर थाना पुलिस ने नवीन मौत मामले में चार नामजद व अन्य हत्या का केस दर्ज किया था। शिकायत में सरपंच ने बताया था कि उसका बेटा चरखी स्थित ग्रीन मिडोज स्कूल में पढ़ता है।
शुक्रवार सुबह उसकी पत्नी ने बेटे को बस में बैठा दिया और उसी दौरान चालक की लापरवाही से उसकी बेटी बस के नीचे आकर घायल हो गई। वो अपने दोस्तों के साथ ग्रीन मिडोज स्कूल पहुंचा और अध्यापकों से घटना पर बातचीत की। उसी दौरान चरखी गांव निवासी कर्मबीर उर्फ कन्नी व भटू वहां पहुंच गए। कर्मबीर ने उसके दोस्त नवीन पर छुरा से हमला कर दिया और रोहतक में उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई।
शॉल में लिए हुए था छुरा
सूत्रों की मानें तो प्रारंभिक पूछताछ में सामने आया है कि आरोपी शॉल ओढ़े हुए था और छुरा उसी में छुपाए हुए था। विवाद होने पर उसने शॉल हटाई और छुरा घोंप दिया। हालांकि अधिकारिक तौर पर इसकी पुष्टि नहीं हो पाई है। वहीं, डीएसपी सुभाषचंद्र का कहना है कि आरोपी से गहनता से पूछताछ की जाएगी।
CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India