Thursday , September 18 2025

विश्व कप हॉकी में बेल्जियम का मुकाबला इंग्लैंड से

भुवनेश्वर 15 दिसम्बर।पुरुष विश्व कप हॉकी के सेमीफाइनल में आज शाम यहां बेल्जियम का मुकाबला इंग्लैंड से होगा।बेल्जियम पहली बार विश्वर कप फाइनल में पहुंचकर इतिहास बनाने की कोशिश करेगा।

शाम को ही दूसरे सेमीफाइनल में नीदरलैंड्स का मुकाबला ऑस्ट्रेलिया से होगा।ऑस्ट्रेलिया अगर सेमीफाइनल में विजयी रहता है तो वह लगातार तीसरी बार खिताब जीतने की दौड़ में आ जाएगा।

उधर पी.वी. सिंधु और समीर वर्मा वर्ल्ड टूर फाइनल्से बैडमिंटन टूर्नामेंट में आज अपने-अपने सेमीफाइनल मुकाबले खेलेंगे। पी. वी. सिंधू थाइलैंड की रत्चानोक इंथानॉन के साथ खेलेंगी। सिंधू ने लगातार तीन जीत के साथ सेमी फाइनल में प्रवेश किया है।
पुरुष सिंगल्स में समीर वर्मा का मुकाबला ऑल इंग्लैंड चैम्पियन और चीन के खिलाड़ी शी यूकी से होगा।