Monday , January 6 2025
Home / देश-विदेश / गाजा में नहीं थम रहा इजरायली सेना का कहर, हवाई हमले में अब 24 फलस्तीनियों की मौत

गाजा में नहीं थम रहा इजरायली सेना का कहर, हवाई हमले में अब 24 फलस्तीनियों की मौत

इजरायल ने गाजा में फिर से हमले तेज कर दिए हैं। इजरायली युद्धक विमानों ने गाजा पट्टी पर ताजा हवाई हमले किए, जिसमें कम से कम 24 फलस्तीनी मारे गए। साथ ही इजरायली सेना ने चेतावनी दी कि वह उत्तरी गाजा में एक अस्पताल पर बमबारी करेगी।

गाजा की नागरिक सुरक्षा ने एक बयान में कहा, गाजा शहर के पूर्व में अल-शुजाइया पड़ोस के अल-सैयद अली क्षेत्र में फलस्तीनियों के एक समूह को निशाना बनाकर हवाई हमले किए गए, जिसमें चार बच्चों और एक महिला सहित सात लोगों की मौत हो गई।

तीन बच्चों सहित 5 शव बरामद

समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, गाजा शहर के पश्चिम में अल-शिफा अस्पताल के प्रवेश द्वार के पास हवाई हमले में पांच लोग मारे गए और अन्य घायल हो गए।

इस बीच, अल-अहली अरब अस्पताल ने इसकी पुष्टि की। गाजा शहर के पश्चिम में अल-नस्र स्ट्रीट पर हवाई हमले में मारे गए पांच लोगों के शव मिले। पैरामेडिक्स ने कहा कि मेडिकल टीमों ने बाद में अल-जिटौन और अल-सबरा इलाकों में हवाई हमलों के बाद तीन बच्चों सहित पांच और शव बरामद किए। मध्य गाजा में, अल-जवैदा शहर में एक इजरायली हमले में एक नागरिक कार की चपेट में आने से दो लोगों की मौत हो गई।

अस्पताल को इजरायली सेना का अल्टीमेटम

अस्पताल के अधिकारियों ने बताया कि उनके अवशेषों को दीर अल-बलाह के अल-अक्सा अस्पताल ले जाया गया। इस बीच, उत्तरी गाजा में अल-अवदा अस्पताल ने कहा कि उसे इजरायली सेना से तुरंत खाली करने या बमबारी का सामना करने का अल्टीमेटम मिला है। अस्पताल ने अपने परिसर के आसपास तीव्र तोपखाने गोलाबारी की भी सूचना दी। इजरायली सेना ने इन घटनाओं पर तत्काल प्रतिक्रिया जारी नहीं की है। हालांकि, इजरायली सेना ने शुक्रवार को कहा कि उसकी वायु सेना ने कमांड सेंटर और नियंत्रण सुविधाओं सहित हमास के 40 ठिकानों पर हमला किया था।

सेना ने हमास पर परिचालन उद्देश्यों के लिए स्कूलों जैसे नागरिक बुनियादी ढांचे का इस्तेमाल करने का आरोप लगाया, इसे गाजा की नागरिक आबादी का “निंदनीय शोषण” कहा। ये हमले अक्टूबर में दक्षिणी इजरायल पर हमास के घातक हमले के बाद गाजा में इजरायल के चल रहे सैन्य अभियान का हिस्सा हैं। 7, 2023, जिसमें लगभग 1,200 लोग मारे गए और 250 अन्य को बंधक बना लिया गया।